
Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में भीषण हादसा होने से इलाके में हड़कंप मच गया है. नेशनल हाईवे पर आधी रात एलपीजी गैस सिलेंडर से लदे ट्रक को केमिकल से भरे टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसके चलते कई सिलेंडर फट गये, जबकि एक व्यक्ति जिंदा जल गया. तो चार लोग गंभीर रूप से झुलस गये. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सूचना पर पुलिस संग दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर जा पहुंची. जहां हादसे पर काबू पाने के लिए फौरन रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इसी के साथ ही पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.

दरअसल, यह हादसा दूदू क्षेत्र में मौजमाबाद के पास हुआ. एलपीजी गैस सिंलेडर की टंकियों से भरा एक ट्रक हाईवे के किनारे स्थित महादेव ढाबे पर खड़ा था, तभी सामने से आ रहा तेज रफ्तार टैंकर एक खड़े ट्रंक से जाकर भिड़ गया. जिसके चलते एक बड़ा हादसा हो गया. इसी हादसे से उठी आग की लपटों ने ट्रक और टैंकर दोनों को ही अपनी चपेट में ले लिया है. इसी के चलते 6 से 7 लोग बुरी तरीके से जल गये.

हैरानी की बात तो यह रही कि बचाव के लिए स्थानीय लोग आगे बढ़े लेकिन ट्रक में गैस सिलेंडर की टंकियां भरे होने के नाते आग ने और भी भयानक रूप ले लिया था. वहीं मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद से आग पर काबू पाया. इस दौरान गैस सिलेंडर एक एक कर फटते रहे.

आग बुझाने में जुटी दमकल विभाग ने बताया कि आग बुझाने के बाद से हादसे का नजारा काफी डरावना सा था, क्योंकि लोहे का ट्रक आग में जलकर पुरी तरीके से मोम की तरह पिघल चुका था. गनीमत रही कि ट्रंक का ड्राइवर खाना खाने बाहर गया था, जिसके चलते उसकी जान बच गई, जबकि दूसरा टैंकर की केबिन में फंस गया, जिससे वो आग की चपेट में आकर जिंदा जल गया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.




