
वाराणसी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर 7 नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं. 8 नवंबर को वह बनारस स्टे्शन से वंदे भारत एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम मोदी शहर में 16 घंटे से ज्यादा बिताएंगे. इस वजह से शहर के तमाम इलाकों में ट्रैफिक प्लान लागू किया जा रहा है. यह प्लान 7 नवंबर को पीएम के आगमन से पहले ही लागू कर दिया जाएगा और प्रधानमंत्री के 8 नवंबर को काशी से लौट के आने के बाद समाप्तन होगा. अगर आप भी इन दो दिनों में शहर से कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं या फ्लाइट या ट्रेन पकड़ना है, तो ध्यान रखें इस प्लान के हिसाब से समय से पहले घर से निकले ताकि आपको परेशानी का सामना न करना पड़े.

7 नवम्बर को डायवर्जन प्लान
7 नवम्बर को पीएम बाबतपुर एयरपोर्ट से हरहुआ ओवरब्रिज से तरना के रास्ते बीएलडब्लू गेस्ट हाउस जाएंगे. इस दौरान शाम 4 से 7 बजे तक आम लोगों इस रूट पर प्रवेश नहीं कर सकेंगे. तीन घंटे तक इस रूट पर सामान्य ट्रैफिक का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. चलिए जानते हैं इस बारे में.

ये रास्ते रहेंगे प्रभावित
• बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहा से शहर की तरफ कोई बड़े वाहन नहीं आने दिया जायेगा. इन वाहनो को बड़ागांव थाने की तरफ डायवर्ट कर निकाला जायेगा.
• हरहुआ व तरना फ्लाईओवर के उपर से कोई भी वाहन सचालित नहीं होगा.
• बौलिया तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को फुलवरिया ओवरब्रिज के ऊपर नहीं जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को चॉदपुर- लहरतारा चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो चॉदपुर, लहरतारा चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
• लहरतारा चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मण्डुवाडीह चौराहा के तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को चाँदपुर चौराहा या कैंट की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो चॉदपुर चौराहा या कैंट होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
• चॉदपुर चौराहा से रोडवेज बसों के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के बड़े वाहन को बऊलिया, लहरतारा के तरफ नहीं जाने दिया जाएगा.
• छोटे वाहन मण्डुवाडीह थाना के तरफ नहीं जायेंगे, छोटे वाहनों को रोहनियां, बऊलिया की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो चॉदपुर लहरतारा चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
ये रास्ते भी जान लें
• मुड़ैला तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मण्डुवाडीह थाना के तरफ नहीं जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को चांदपुर, रोहनिया की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा जो चॉदपुर, रोहनियां होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
• भिखारीपुर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को बीएलडब्लू गेट, ककरमत्ता की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उक्त वाहनों को सुन्दरपुर, चितईपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो सुन्दरपुर, चितईपुर होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
• एम्ब्रोसिया अपार्टमेन्ट से किसी भी प्रकार के वाहन को भिखारीपुर तिराहा की तरफ नही जाने दिया जाएगा, उक्त वाहनों को कन्दवा गेट या पहड़िया गेट BLW की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जहाँ से होकर वे अपने गंतव्य को जाएंगे.
• चितईपुर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को भिखारीपुर तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. उक्त वाहनों को करौंदी नरिया या कन्दवा पोखरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जहाँ से होकर वे अपने गंतव्य को जाएंगे.
• अखरी अण्डरपास चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को भिखारीपुर तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उक्त वाहनों को मोहनसराय या डाफी के की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.
• लठिया अण्डरपास चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को चितईपुर चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उक्त वाहनों को मोहनसराय या डाफी के की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.
• नरिया तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को भिखारीपुर तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा, उक्त वाहनों को करौंदी चितईपुर चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.
• सामने घाट की तरफ से किसी भी प्रकार के माल वाहनों लंका के तरफ नहीं आने दिया जाएगा.

बरेका परिसर के अंदर रहेगा ये डायवर्जन
• बीएलडब्लू गेट से किसी भी प्रकार के वाहन को बरेका परिसर के अन्दर नहीं जाने दिया जायेगा.
• महोदय तिराहा, बैरियर से किसी भी प्रकार के वाहन को गेस्ट हाउस की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, सूर्य सरोवर तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.
• कुन्दन तिराहा, सेंट्रल मार्केट तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को वीवीआईपी रुट मुख्य गेट बरेका व गेस्ट हाउस रोड पर जाने पर रोक रहेगी.
• सिनेमा तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को वीवीआईपी रुट पर नहीं जाने दिया जाएगा.
• D-05 रेलवे क्रासिंग (बन्द) चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को कंदवा तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा उक्त वाहनों को एफसीआई गेट व कन्दवा बरेका रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.
• D-05 रेलवे क्रासिंग (चालू) चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सिनेमा हॉल तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उक्त वाहनों को एफसीआई गेट व D-05 रेलवे क्रासिंग (बन्द) चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.
• सूर्य सरोवर तिराहा बरेका से किसी भी प्रकार के वाहन को तिराहा व सेंट्रल मार्केट तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उक्त वाहनों को पुलिस चौकी बरेका स्पोाटर्स ग्राउण्ड रोड पर डायवर्ट कर दिया जाएगा.
• एफसीआई गेट बरेका से किसी भी प्रकार के वाहन को बनारस रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म न 08 की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. उक्त वाहनों को नाथूपुर क्रासिंग की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.
• सात नवंबर को शाम चार बजे से मालवीय चौराहा से भिखारीपुर की तरफ, अखरी, चितईपुर से भिखारीपुर चौराहा, स्थयात्रा व सिगरा से महमूरगंज की तरफ ऑटो-टेंपो आदि का संचालन बंद रहेगा.




