
वाराणसी: शहरवासियों को गुरुवार को बिजली कटौती की परेशानी झेलनी पड़ेगी. अनुरक्षण कार्य के चलते विद्युत विभाग ने अलग-अलग उपकेंद्रों से जुड़े सात फीडरों पर बिजली आपूर्ति रोकने का निर्णय लिया है. तय समय पर आपूर्ति बंद रहने से संबंधित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को दिनभर दिक़्क़तों का सामना करना पड़ सकता है.

चौकाघाट उपकेंद्र से नॉटी इमली फीडर प्रभावित
चौकाघाट उपकेंद्र के नॉटी इमली फीडर पर रख-रखाव कार्य किया जाएगा। इसके चलते गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक इस फीडर से जुड़ी कॉलोनियों और मोहल्लों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.

विद्यापीठ उपकेंद्र पर बादशाह बाग और हरीनगर फीडर बंद
विद्यापीठ उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले बादशाह बाग और हरीनगर फीडरों पर भी कार्य निर्धारित है. इन दोनों फीडरों से जुड़े इलाकों में गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आपूर्ति नहीं होगी.

डाफी उपकेंद्र का अशोकपुरम फीडर भी रहेगा प्रभावित
इसी क्रम में डाफी उपकेंद्र का अशोकपुरम फीडर भी गुरुवार को बंद रहेगा. यहां दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
उपभोक्ताओं को होगी परेशानी
इन सभी सात फीडरों से जुड़ी कॉलोनियों और बस्तियों के लोग निर्धारित समय तक बिजली कटौती से प्रभावित रहेंगे. गर्मी और उमस भरे मौसम में बिजली का गुल रहना उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का कारण बनेगा। हालांकि, विद्युत विभाग का कहना है कि यह कटौती आवश्यक अनुरक्षण कार्य के लिए की जा रही है ताकि भविष्य में उपभोक्ताओं को निर्बाध और सुरक्षित बिजली आपूर्ति मिल सके.





