
वाराणसीः जाते-जाते मानसून अपना जलवा दिखा रहा है. पिछले कुछ दिनों से रूक-रूक कर तथा तेज हो रही बारिश शुक्रवार को भी जनपद में ज्यादातार हिस्सों में होती रही. लगातार हो रही रिमझिम बरसात के बीच नाटी इमली का प्रसिद्ध भरत मिलाप के आयोजन पर भी काली घटा छा गई है. दूसरी ओर मौसम विभाग की माने तो यही स्थिति अगले 4-5 दिनों तक बनी रहेगी. मौसम का रूख देख बनारस, भदोही, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, प्रयागराज समेत 40 जिलों में इसके लिए उसने येलो अर्लट जारी किया है. इस दौरान आंधी-तूफान, बारिश के बीच कही-कहीं बिजली भी गिरने का अंदेशा जताया गया है.

त्योहार पर पड़ा रंग में भंग
गौरतलब है कि सितंबर माह में कुछ दिनों को छोड़ दिया जाए ज्यादातर दिनों में तेज धूप संग भीषण गर्मी ने लोगों को जेठ माह की याद दिला दी थी. उधर अक्टूबर के शुरू होते ही तेज गर्मी के बीच काले बादलों ने डेरा डाला तो कहीं जमकर तो कहीं रिमझिम बरसात होती रही. नवमी के दिन हुई तेज बरसात ने तो पूजा के उत्सव कं रंग में भंग डालने का काम किया. बीच में एक दिन को छोड़ दिया जाए तो बदले मौसम के रूख ने सभी को हारान कर दिया है.
जाड़े की आहट दे रहा मौसम
इस बीच मौसम विभाग (UP Weather) ने राज्य के कई हिस्सों में अगले 3-4 दिनों तक लगातार बारिश का जहां अदेशा जताया है वहीं कहा है कि इस बारिश के चलते लोगों तपती धूप और उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी जिससे पहाड़ों की तरह मौसम सुहावना बना रहेगा. वहीं इस बारिश को लोग जाड़े के आगमन के रूप में भी देख रहे हैंहो रही बरसात के चटलते तापमान में गिरावट आने से रात के समय ठंड का अहसास होने लगा है.

इन जिलों के लोग रहे सावधान
मौसम विभाग के अनुसार औरैया, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, सीतापुर, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, बस्ती, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, एटा, कासगंज और बाराबंकी में वज्रपात के साथ तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. लोगों से इस संबंध में अपील की गई है कि वे गरज-चमक और वज्रपात की आशंका को देखते हुए अनावश्यक रूप से खुले में जाने से बचें और सतर्क रहें.




