वाराणसी: रोहनिया क्षेत्र के परमानंदपुर में रहने वाले राजेश मिश्र को साइबर जालसाजों ने अपना शिकार बनाकर उनके खाते से 50 हजार रुपये गायब कर दिए. गूगल पर नंबर सर्च करना उन्हें भारी पड़ा क्योंकि लिंक भरते ही उनके बैंक के खाते से रूपये उड़ गए.
जालसाजों ने महिला सम्मान निधि योजना का लालच देकर उन्हें लिंक भेजा था. पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर सेल और रोहनिया थाने में दर्ज कराई है.
ऐसे हुई ठगी
राजेश मिश्र ने बताया कि वह अपनी पत्नी के लिए महिला सम्मान निधि योजना के संबंध में जानकारी जुटाने के लिए गूगल पर सर्च कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, गोरखपुर का एक संपर्क नंबर मिला. जब उन्होंने उस नंबर पर फोन किया तो सामने वाले व्यक्ति ने खुद को बैंक मैनेजर बताया. उसने कहा कि महिला सम्मान निधि का लाभ पाने के लिए एक लिंक भेजा जाएगा, जिसे भरने के बाद राशि सीधे खाते में क्रेडिट हो जाएगी.
खाते से कट गए 50 हजार रुपये
राजेश ने जैसे ही लिंक खोला और उसमें मांगी गई जानकारी भरी, उनके खाते से अचानक 50 हजार रुपये कट गए. जब उन्हें धोखाधड़ी का अहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत साइबर सेल और रोहनिया थाने को सूचना दी.
पुलिस ने दर्ज किया केस
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात जालसाज के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साइबर सेल ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए जालसाजों तक पहुंचने के प्रयास शुरू किए हैं.
साइबर विशेषज्ञों की चेतावनी
साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि किसी भी सरकारी योजना या बैंक संबंधी जानकारी के लिए सीधे अधिकृत वेबसाइट पर जाएं. गूगल पर उपलब्ध किसी भी नंबर पर विश्वास न करें और अनजान लिंक पर कभी अपनी निजी जानकारी साझा न करें.