
वाराणसीः अग्निवीर सैनिकों की भर्ती के लिए कैंट छावनी स्थित रणबांकुरा स्टेडियम में तीसरे दिन सोमवार टेक्निकल पद के लिए आयोजित रेस 349 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए. इस भर्ती में 12 जिलों से टेक्निकल पद के कुल 1052 अभ्यर्थियों को बुलाया गया, जिनमें से 866 अभ्यर्थी यहां पहुंचे. 186 युवा भर्ती में नहीं पहुंचेय निर्धारित प्रकिया तहत सैन्य अधिकारियों व कर्मियों की देखरेख में सभी 866 युवाओं ने रेस में भाग लिया जिसमें 349 सफल रहे. पूरी रेस व अन्य प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई.

अलग-अलद पदों के लिए बुलाए जा रहे युवा
गौरतलब है कि यह भर्ती प्रकिया सेना की टीम की निगरानी में निर्धारित मानकों के अनुसार शनिवार से ही कैंट के छावनी स्थित रणबांकुरा स्टेडियम में हो रही है. इसमें चंदौली, वाराणसी,मीरजापुर, गाजीपुर, बलिया, गोरखपुर, देवरिया, जौनपुर,मऊ, भदोही, सोनभद्र तथा आजमगढ़ जिलों से अभ्यर्थी अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग दिन बुलाए जा रहे हैं.
ALSO READ: रामनगर में आरोपितों को छुड़ाने के लिए पुलिस पर पथराव, दारोगा सहित आठ घायल
तीसरे दिन तक 1195 अभ्यर्थी हुए सेलेक्ट
शनिवार को पहले दिन बुलाए गए 1028 अभ्यर्थियों में से 844 ही पहुंचे थे.184 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. इन 844 युवाओं द्वारा रेस, शारीरिक परीक्षा में 395 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे. वहीं रविवार को कुल 1030 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था जिनमें 844 युवा ही पहुंचे थे. इनमें 451 अभ्यर्थी रेस व शारीरिक परीक्षा में सफल घोषित किए गए. इस तरह अबतक तीन दिनों तक चली भर्ती में 12 जिलों के कुल 1195 युवा चुने गए हैं. इस सेना (अग्निवीर) भर्ती रैली रैली का आयोजन सेना भर्ती कार्यालय आगरा परिक्षेत्र की निदेशक कर्नल रेशमा शरीन के नेतृत्व में किया जा रहा है. दूसरी ओर भर्ती स्थल और आसपास के क्षेत्रों में कैंट पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रखी है.




