वाराणसी: शहर में नशे के कारोबार पर नकेल कसने के क्रम में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है. थाना रोहनिया पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर एक डीसीएम से लगभग एक क्विटंल अवैध गांजा बरामद किया है. बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है. गांजा ले जा रहे तस्कर को भी पुलिस ने धर दबोचा है.
सटीक सूचना पर पुलिस ने की थी घेराबंदी
पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश और “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस को यह सफलती मिली है जिसके तहत उसे गांजा खी खेप की सटीक सूचना मिली.
बताया गया कि शुक्रवार देर रात लगभग 12 बजे मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस की टीम ने रोहनिया स्थित शिवाय हॉस्पिटल के पास घेराबंदी की. उसी दौरान एक डीसीएम वाहन रजिस्ट्रेशन नं० WB 11E 2986 को पुलिस ने रोका तो उसका चालक तेजी से गाड़ी सामेत भागने लगा. वहीं पहले से ही घेराबंदी की पुलिस टीम ने डीसीएम को रोक लिया और उसपर सवार व्यक्ति को अपनी गिरफ्त में ले लिया.
डीसीएम की तलाशी में 26 पैकेट रखे मिले जिसे खोला गया तो उसमें गांजा बरामद हुआ.
बरामद गांजा कुल 97.976 किलोग्राम था जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये आंकी गई.
रोहतास निवासी है तस्कर
पूछताछ में गांजा संग पकड़े गए 30 वर्षीय व्यक्ति ने अपना नाम संजय कुमार दूबे निवासी ग्राम हथडिहा, पो० रामनगर सकरी, थाना दावथ, रोहतास (बिहार) बताया. इसके पास से गांजा के अलावा 1,480 रुपये संग एक मोबाइल फोन बरामद हुआ. इसके खिलाफ थाना रोहनिया में मु0अ0सं0-0259/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है. गिरफ्तारी व बरामदगी
की कार्रवाई पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में की गई.