
वाराणसीः समाजवादी पार्टी के एमएलसी तथा प्रत्याशी आशुतोष सिंन्हा ने वोटर लिस्ट स्नातक एमएलसी चुनाव की मतदाता सूची निर्माण प्रक्रिया में लापरवाही व अनियमितता बरते का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि उनके स्वयं का नाम वोटर लिस्ट से गायब है. कहा कि वाराणसी स्नातक खंड के अंतर्गत आने वाले आठों जनपदों- वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र एवं बलिया- में व्यापक और संगठित अनियमितताएं, लापरवाहियों एवं भेदभाव की पुष्टि होने या होने की आशंका प्रबल हो रही है.
मतदाता सूची निर्माण में व्यापक स्तर पर लापरवाही
आशुतोष सिंन्हा के अनुसार उनकी व्यक्तिगत शिकायत यह है कि वह और उनके परिवार के सदस्य, जिन्होंने विधिवत रूप से स्नातक एमएलसी वोटर बनने के लिए क्वींस कॉलेज बूथ पर आवेदन किया था. उधर नामांकन प्रक्रिया के बावजूद मतदाता सूची में शामिल नहीं हैं. इसी प्रकार, इस मंडल के अन्य जनपदों में भी समान दर्ज की गई शिकायतों के संकेत मिलने से स्पष्ट होता है कि मतदाता सूची निर्माण में व्यापक स्तर पर लापरवाही एवं गैरकानूनी कार्य हो रहे हैं.
अधिकारियों के सामने उठाई मांग
(1) उपरोक्त आठों जनपदों में सभी मतदाता संग्राहक केंद्रों की पूरी प्रक्रिया की व्यापक, पारदर्शी और तीव्र जांच कराई जाए.
(2) मेरे तथा मेरे परिवार के सदस्यों के नाम, साथ ही अन्य पात्र मतदाताओं के नाम तुरंत मतदाता सूची में जोड़े जाएं.
(3) जिन अधिकारियों और कर्मियों द्वारा इस प्रकार की अनियमितताओं, भ्रष्टाचार और भेदभाव को संरक्षण दिया गया है, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक और कानूनी कार्रवाई कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए.
(4) इस पूरे प्रकरण की विस्तृत रिपोर्ट शासन एवं निर्वाचन आयोग को भेजी जाए, ताकि आगामी चुनावों में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके.
दी कार्रवाई की चेतावनी
एमएलसी के अनुसार अधिकारियों से कहा है कि उपरोक्त कार्रवाई की प्रतिलिपि उन्हें सात दिनों के भीतर प्रदान की जाए. यदि इस गंभीर मामले में प्रभावी और समयबद्ध कदम नहीं उठाए गए, तो वह उच्च न्यायालय, लोकायुक्त एवं निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराने के लिए बाध्य होंगे. इसलिए यह उम्मीद करता हूं कि आप इस मामले को पूर्ण गंभीरता से लेते हुए शीघ्र प्रभावी कार्रवाई करेंगे.




