वाराणसीः पितृपक्ष के अवसर पर श्रद्धालुओं को बड़ी राहत देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक अहम कदम उठाया है. श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने वाराणसी से गया (बिहार) तक विशेष बस सेवा की शुरुआत की है.
यह बस सेवा पिंडदान, तर्पण और अन्य धार्मिक संस्कारों के लिए गया जाने वाले श्रद्धालुओं को एक सहज, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प उपलब्ध कराएगी. शुरुआत में यह सेवा ट्रायल के तौर पर शुरू की गई है, और यात्रियों की प्रतिक्रिया व मांग के आधार पर भविष्य में इसे नियमित करने पर विचार किया जाएगा .
सरकार की इस पहल से पितृपक्ष के दौरान श्रद्धालुओं को न केवल यात्रा में सहूलियत मिलेगी, बल्कि धार्मिक कर्तव्यों को निभाने में भी आसानी होगी.
यात्रा का समय और मार्ग
वाराणसी के चौधरी चरण सिंह अंतरराज्यीय बस अड्डे से गया के लिए विशेष बस सेवा शुरू की गई है. यह बस प्रतिदिन रात 8 बजे वाराणसी से चलेगी और अगली सुबह 4 बजे गया पहुंचेगी. वहीं, गया से वापसी यात्रा सुबह 8 बजे शुरू होकर दोपहर 3 बजे वाराणसी पहुंचेगी.लगभग 295 किलोमीटर की इस यात्रा के दौरान बस चंदौली, मोहनिया, कुदरा, सासाराम, औरंगाबाद, शेरघाटी और डोभी जैसे प्रमुख स्थानों से गुजरेगी. इस मार्ग का किराया ₹465 तय किया गया है.
श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत
पितृपक्ष के मौके पर हर साल देशभर से लाखों श्रद्धालु गया जाते हैं. अब तक उन्हें वहां पहुंचने के लिए ट्रेन या निजी वाहनों पर निर्भर रहना पड़ता था, जिससे समय और पैसे दोनों की खपत अधिक होती थी. नई बस सेवा की शुरुआत से वाराणसी से गया तक सीधी सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे यात्रा पहले की तुलना में ज्यादा आसान, सुरक्षित और किफायती हो जाएगी.
धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व
इस विशेष बस सेवा से केवल वाराणसी ही नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं को भी सीधा लाभ मिलेगा. इसके साथ ही, यह पहल उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच मौजूद सांस्कृतिक और धार्मिक रिश्तों को और अधिक मजबूत करने का कार्य करेगी.
योगी सरकार की यह कोशिश न केवल श्रद्धालुओं को पितृपक्ष के दौरान बेहतर यात्रा सुविधा देने की दिशा में है, बल्कि धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित करने का भी एक महत्वपूर्ण प्रयास है. श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए उठाया गया यह कदम वास्तव में सराहनीय और दूरदर्शी है.
आरामदायक और पर्यावरण के अनुकूल बसें
इस विशेष बस सेवा में BS-6 मानकों वाली 52 सीटर आधुनिक बसों का उपयोग किया जा रहा है, जो पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ-साथ यात्रियों को आरामदायक सीटों और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करती हैं.
यात्रा के दौरान सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया है. सभी आवश्यक इंतज़ाम किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को न केवल सुखद, बल्कि पूरी तरह निश्चिंत और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिल सके.यह व्यवस्था श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.