
Minister Suresh Gopi: केंद्रीय पेट्रोलियम और पर्यटन राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने अपने पद केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफे की पेशकश की है. जहां उन्होंने भाजपा के नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य सी सदानंदन मास्टर को अपनी जगह देने की सिफारिश की है. गोपी ने ये बयान एक समारोह में शामिल पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान दिया. जहां उन्होंने कहा कि, सदानंद का राज्यसभा सदस्य इसलिए बनना जरूरी है क्योंकि कन्नूर जिले की राजनीति में एक महत्वपूर्ण बदलाव आ सकें.
![]()
आपको बता दें, कन्नूर जिले के भाजपा के वरिष्ठ नेता सदानंदन मास्टर राजनीतिक हिंसा के शिकार रहे हैं. 1994 में माकपा कार्यकर्ताओं के एक कथित हमले में उन्होंने अपने दोनों पैर तक गंवा दिए थे. गोपी ने मास्टर के इसी राजनीतिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा, "मैं पूरी ईमानदारी से कह रहा हूं कि मुझे हटाकर सदानंदन मास्टर को केंद्रीय मंत्री बनाया जाना चाहिए.

मेरा मानना है कि यह केरल के राजनीतिक इतिहास में एक नया अध्याय बनेगा." आगे उन्होंने कहा, वह कामना करते हैं कि सदानंदन के सांसद कार्यालय को जल्द ही मंत्री कार्यालय में बदला जाएगा. क्योंकि वह राज्य के सबसे युवा भाजपा सदस्यों में से एक हैं और अक्टूबर 2016 में ही पार्टी में शामिल हुए थे. जहां लोकसभा चुनावों में जीत हासिल करने के बाद से उन्हें पार्टी ने केंद्रीय मंत्री बनाया है.

सुरेश गोपी ने अपना केंद्रीय पद छोड़ने के पीछ का कारण बताते हुए कहा कि, “मैं अपना फिल्मी करियर छोड़कर कभी मंत्री नहीं बनना चाहता था. "मैं अपनी एक्टिंग जारी रखना चाहता हूं. मुझे और पैसे कमाने हैं. लेकिन दिक्कत की बात तो यह है कि मंत्री रहते मेरी आमदनी अब पूरी तरह से बंद हो गई है," हालांकि, मैं जनसेवा से पीछे नहीं हट रहा हूं, लेकिन पैसे की कमी के चलते उन्हें पद छोड़ने का फैसला लेना पड़ ही रहा है.




