वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के ईसीपुर गांव में रविवार को जन्माष्टमी के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया. गांव का 14 वर्षीय शिवम यादव उर्फ प्रिंस वरुणा नदी में नहाते समय डूब गया .देर रात तक गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम तलाश करती रही, लेकिन किशोर का पता नहीं चल सका.
ईसीपुर निवासी अच्छेलाल उर्फ पंधारी यादव के घर जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति स्थापित की गई थी. रविवार सुबह पूजा के बाद परिवार और गांव के युवक मूर्ति विसर्जन के लिए वरुणा नदी पहुंचे .इसी दौरान अच्छेलाल का बेटा शिवम अपने बड़े भाई मुकेश के साथ नदी किनारे था. विसर्जन के बाद शिवम नहाने लगा. बड़े भाई ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने बात नहीं मानी और गहरे पानी में चला गया.
शिवम को डूबता देख मुकेश भी उसे बचाने कूद गया, लेकिन वह भी गहराई में फंसने लगा. तभी शोर सुनकर पास के मछुआरे पहुंचे और मुकेश को बाहर निकाल लिया. हालांकि शिवम को नहीं बचाया जा सका.शिवम आठवीं कक्षा का छात्र था. वह दो भाइयों और दो बहनों में तीसरे नंबर पर था. पिता अच्छेलाल मुंबई में ऑटो रिक्शा चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं. अचानक हुए इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
गांव में इस घटना से शोक की लहर दौड़ गई है .लोग परिवार को सांत्वना देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं, वहीं एनडीआरएफ टीम अभी भी नदी में शिवम की तलाश में जुटी है.
AlsoRead:कचहरी में पूर्व विधायक संग मारपीट, दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा