The Bengal Files Row : फेमस फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की आने वाली फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' का ट्रेलर अभी रिलीज भी नहीं हुआ था कि विवादों में आ गई. ट्रेलर लॉन्च का इवेंट कोलकाता के एक होटल में रखा गया था, लेकिन वहां अचानक हंगामा हो गया. इस दौरान माहौल इतना बिगड़ गया कि मामला राजनीतिक रंग ले बैठा. वहां मौजूद कोलकाता पुलिस ने ट्रेलर लॉन्च शुरू होते ही उसे बीच में ही रोक दिया. इस पर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री नाराज होते हुए कहा, "आप स्क्रीनिंग को बीच में क्यों रोक रहे हैं? अगर कोई दिक्कत थी तो हमें सुबह ही बता देते. इस तरह कार्यक्रम रोकना बिल्कुल गलत है".
फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री कोलकाता पुलिस के रवैये से नाराज़ हो गए, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, पश्चिम बंगाल सरकार उनकी फिल्म द बंगाल फाइल्स को रोकने की कोशिश कर रही है और यह कलाकार की स्वतंत्रता पर हमला है. गुस्साए अग्निहोत्री ने बताया कि, उनकी फिल्म को जब सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है और कलकत्ता हाईकोर्ट ने भी इस पर लगे प्रतिबंध पर रोक लगा दी है, इसके बावजूद भी पुलिस ने एक फिल्म निर्देशक के साथ ऐसा बर्ताव किया मानों खुद कानून उनके हाथ में हो. पुलिस के इस रवैये से तो ये साफ जाहिर है कि, इस तरह की कार्रवाई जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलने की कोशिश है.
यह भी पढ़ें: Asia cup 2025 टीम का ऐलान, सूर्यकुमार के हाथ में कमान…
हालांकि, विवेक अग्निहोत्री ने ये फैसला लिया था कि वह बंगाल पर आधारित इस फिल्म का ट्रेलर कोलकाता में ही लॉन्च करेंगे. जिसेक चलते कोलकाता के पांच सितारा होटल में इसकी स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसे कोलकाता की पुलिस ने सफल नहीं होने दिया. लेकिन, सच तो ये है कि कलकत्ता सरकार और उसकी मिलीभगत पुलिस तानाशाही दिखाने का काम कर रही है इसके सिवा और कुछ नहीं.
फिल्म निर्देशक अग्निहोत्री ने मीडिया कर्मियों से वार्तालाप में कहा कि, फिल्म के ट्रेलर को देशभर में देखा जा रहा है, यह मूवी बंगाल पर आधारित होने के नाते इसे यहीं जारी करने की इच्छा थी, क्योंकि वे नहीं चाहते कि 1946 में बंगाली हिंदुओं पर हुए अत्याचार और गोपाल मुखर्जी जैसे लोगों के संघर्ष को सिनेमा में दिखाया जाये.
अगर यह इतिहास का हिस्सा है, वो ये कि इस कदम के पीछे केवल एक ही कारण हो सकता है, बंगाल को फिर से विभाजित करने की साजिश को नजरअंदाज करना. बता दें, फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ 1940 के दशक में अविभाजित बंगाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर आधारित है. यह फिल्म पांच सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.