वाराणसी : यूपी के वाराणसी में ट्रैफिक जाम की समस्या इस कदर बढ़ चुकी है कि हर किसी को इसका आते-जाते सामना करना ही पड़ता है. ये समस्या इतनी बड़ी है कि इससे ऑफिस आने-जाने वाले कर्मचारी समेत हजारों राहगीरों का कीमती समय ट्रैफिक में फंसकर बर्बाद होता है, जिससे वे काम और अन्य जिम्मेदारियों के लिए देर से पहुँचते हैं. जिसका उनके भविष्य पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ता है. जिसके लिए सड़कों का चौड़ीकरण, अतिक्रमण हटाना, सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देना जैसे उपायों को अपनाना जरूरी है, ताकि आयेदिन की जाम की चिक-चिक से राहत पाया जा सके.
हालांकि, देर से सही पर इस समस्या का समाधान करने के लिए सीएम ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर स्कीम (ग्रिड) के तहत सड़क चौड़ीकरण का काम तेजी से चल रहा है. इसी क्रम में रविदास गेट से ट्रामा सेंटर तक की सड़क को 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा. नगर निगम ने इस मार्ग पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने का निर्णय लिया है, जिसके लिए नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने अपने अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के जरूरी निर्देश भी दिए हैं.
आपको बता दें कि, आयेदिन जाम की समस्या से जूझ रहे राहगीरों की परेशानियों को देखते हुए नगर निगम ने सड़क निर्माण कराने का फैसला लिया है, इस निमार्ण कार्य में करीब 47 करोड़ रुपये की लागत से शहर की छह सड़कों का नव-निर्माण होगा.
बड़ी बात तो ये है कि जिस रास्ते पर निर्माण कार्य किया जाएगा उसी रास्ते से होकर अस्पताल, विश्वविद्यालय और बाजार क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग गुजरते हैं, जिसके चलते यहां हमेशा जाम की स्थिति रहती है. लेकिन, सड़क चौड़ी होने के बाद से न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि, लोगों को रोजमर्रा की आवाजाही में भी बड़ी राहत मिलेगी.
Also Read : इन रेलवे स्टेशनों पर सिर्फ 80 रुपये में मिलेगा स्वादिष्ट भोजन, अक्षय पात्र की पहल