वाराणसीः अब रेल यात्रियों को मात्र 80 रुपये में साफ-सुथरा और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध होगा.इसके लिए अक्षय पात्र फाउंडेशन और आईआरसीटीसी के बीच करार हुआ है. इसकी शुरुआत फिलहाल वाराणसी जंक्शन, लखनऊ जंक्शन और गोरखपुर जंक्शन पर प्रायोगिक रूप से की गई है. इन स्टेशनों पर बने स्टालों से यात्री यह पैकेट भोजन ले सकेंगे.
क्या-क्या मिलेगा भोजन में
इसमें दाल, चावल, रोटी, सब्जी और अचार शामिल होगा. यह सुविधा वाराणसी जंक्शन पर मुख्य भवन स्थित जन आहार, प्लेटफार्म नंबर-1 पर बने फूड ट्रक और प्लेटफार्म नंबर-9 पर बने फास्ट फूड यूनिट से मिलना आरम्भ हो गया है.
गुणवत्ता व स्वच्छता
यह भोजन पूरी तरह शाकाहारी होगा, जिसकी स्वच्छता और पोषण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इसकी पैकिंग और गुणवत्ता एसी कोच में मिलने वाले भोजन जैसी ही रहेगी.
सेवा का तरीका
वेंडर सीधे जनरल कोचों में जाकर यात्रियों को यह भोजन का पैकेट उपलब्ध कराएंगे. साथ ही कुछ स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म पर विशेष टेबल लगाकर भी यह सुविधा दी जाएगी.
स्वच्छता पर फोकस
रेलवे की "स्वच्छ और संतुलित खानपान" योजना को आगे बढ़ाते हुए यात्रियों को बेहतर अनुभव दिलाया जाएगा.