वाराणसी, 21 अगस्त 2025 – शहनाई के जादूगर और भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की पुण्यतिथि पर उनके चाहने वालों ने बनारस में स्मृति सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी .
शहर के सिगरा स्थित दरगाह फातिमा में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों, संगीत प्रेमियों और बिस्मिल्लाह खान फाउंडेशन के सदस्यों ने उनकी याद में फूल चढ़ाए और मौन रखकर उन्हें नमन किया .
संगीत अकादमी स्थापित करने का सपना है अधूरा
कार्यक्रम का संचालन कर रहे शकील अहमद जादूगर ने इस मौके पर कहा कि सरकार ने वर्षों पहले वाराणसी में संगीत अकादमी स्थापित करने का वादा किया था, लेकिन अभी तक यह सपना अधूरा है . उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से अपील करते हुए मांग रखी कि उस्ताद की स्मृति में यहां एक भव्य संगीत अकादमी बने, ताकि आने वाली पीढ़ियों को उनकी विरासत से जुड़ने का अवसर मिले .
इसके अलावा, कार्यक्रम में यह भी प्रस्ताव रखा गया कि वाराणसी जंक्शन पर उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की प्रतिमा लगाई जाए, ताकि शहर में आने-जाने वाले लोग उनकी कला और योगदान को याद कर सकें .
कार्यक्रम के अंत में शहनाई की मधुर धुनों के साथ श्रद्धांजलि सभा संपन्न हुई, जिसने माहौल को पूरी तरह भावुक और संगीतमय बना दिया.