
वाराणसीः जनपद के चोलापुर में स्थित शहीद स्मारक पर सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगवाने के साथ 17 अग्रस्त को पुलिस प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय ध्वज और शहीदों को सलामी जिए जाने की मांग को लेकर बुधवार को पूर्वांचल किसान संगठन के किसान नेता अजीत सिंह ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि एससीएम तृतीया को जहां पत्र सौंपा वहीं जिला मुख्यालय पर साथियों के साथ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.

आए तमाम नेता व जनप्रतिनिधि लेकिन नहीं पूरा किया वादा
प्रदर्शन के दौरान किसान नेता अजीत सिंह ने कहा कि देश के आजादी के इतने सालों बाद भी शहीदों के सम्मान में चोलापुर स्थित शहीद स्मारक परिसर में राष्ट्रीय ध्वज अभी तक नहीं लगाया गया. कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर तमाम बड़े नेताओं का आना जाना शहीद स्थल पर कई बार हुआ. नेताओं संग जनप्रतिनिधियों ने स्थानीय लोगों से खूब वादा किया लेकिन अभी तक शहीदों के सम्मान में 101 फीट का राष्ट्रीय ध्वज नहीं लग पाया.

पांच देशभक्त अग्रेंजों की गोली लगने से हुए थे शहीद
किसानन नेता के अनुसार यहां का इतिहास शहीदों को लेकर ऐसा है कि ब्रिटिश काल के समय शहीदों ने चोलापुर थाने के गेट को तोड़ डाला था. साथ ही थाना परिसर में लगे ब्रिटिश झंडे को फाड़ कर जला डाला. वहीं देश के सम्मान में भारतीय ध्वज को वहां पर फहरा दिया. उस दौरान अंग्रेजी हुकूमत द्वारा चलाई गई गोलियों से पांच देशभक्त शहीद हो गए थे. उन्हंने तंज भी कसा कि ऐसे शहीदों के नाम पर स्मारक तो तैयार है पर राष्ट्रीय ध्वज अभी तक नहीं लगाया गया है. आरोप भी लगाया कि इस क्षेत्र के अजगरा विधायक टीराम ने भी कई बार स्थानीय नागरिकों को इसको लेकर आश्वासन दिया मगर अभी तक वह अपना वादा पूरा नहीं कर सके.




