वाराणसी : कैंट रेलवे स्टेशन पर फर्जी बम ब्लास्ट की सूचना देकर यात्रियों के बीच दहशत फैलाने वाले नासिर खान को जीआरपी ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी और प्रयागराज रेलवे पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत हुई.
मंगलवार को चरन नगर कॉलोनी (नदेसर, थाना कैंट) निवासी नासिर खान ने रेलवे कंट्रोल रूम को फोन कर बम ब्लास्ट की झूठी सूचना दी थी. सूचना मिलते ही स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई. यात्री घबराकर इधर-उधर भागने लगे और रेल संचालन भी प्रभावित हुआ. जीआरपी ने तत्काल सघन चेकिंग शुरू की, लेकिन पूरी जांच के बाद सूचना फर्जी साबित हुई.घटना को गंभीरता से लेते हुए जीआरपी कैंट थाने में मुकदमा संख्या 220/25 दर्ज किया गया. नासिर खान के खिलाफ बीएनएस की धारा 351(4), 353 और 217(2) के तहत मामला दर्ज हुआ.
Also Read :बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन अलर्ट, कंट्रोल रूम बना
बुधवार को प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सोहन पाल वर्मा, हेड कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार, रिजवान अख्तर खान, प्रमोद कुमार राय और कांस्टेबल सतीश यादव की टीम ने तकनीकी सर्विलांस और गहन जांच के आधार पर नासिर खान को पकड़ने की रणनीति बनाई. दोपहर करीब 1:30 बजे आरोपी को कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 9 के पास रेलवे पटरी के किनारे से गिरफ्तार कर लिया गया. जीआरपी अधिकारियों ने बताया कि ऐसे फर्जी अलर्ट से यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ होता है और रेल संचालन भी प्रभावित होता है. इसलिए आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है.