
वाराणसीः पंच दिवसीय प्रकाश पर्व दीपावली के पूर्व काशी के घाटों पर निर्मल गंगा अविरल गंगा के संकल्प को पूरा करने की कवायद जारी है. इसी क्रम में रविवार को जल शक्ति मंत्रालय राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के नमामि गंगे अभियान के तहत गंगा विचार मंच महानगर इकाई द्वारा गायघाट से नंदेश्वर घाट तक साप-सफाई का विशेष अभियान चलाया गया. इस दरान नारा दिया गया कि इस दीपावली भूल न जाना मां गंगा को है स्वच्छ बनाना.

गंगा को साफ करने की की गई ये अपील
इस मौके पर नमामि गंगे अभियान के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान के दौरान दर्जनों से अधिक सदस्यों ने गंगा तलहटी सहित घाट किनारे श्रमदान किया. साथ ही स्नानार्थियों से हाथ जोड़कर साबुन शैंपू न लगाने का आग्रह किया. अपने हाथों में तख्तियां लिए दीपावली पर घरों से निकलने वाली मूर्तियों, शीशे व मेटल के फ्रेम वाली धार्मिक चित्रों को गंगा में विसर्जित न करने की अपील की. कहा कि गंगा मईया की पीड़ा को समझें साथ ही ये मूर्तियां स्नानार्थियों को भी चोटिल कर देती हैं.

सफाई के दौरान गंगा में जा रहे कई ट्रैक्टर मलबे
शिवम के अनुसार प्रसिद्ध गोला घाट पर बाढ़ के पहले से भारी मात्रा में मलबे इक्कठा किए गए है जो घाटों के जीर्णोद्धार के दौरान निकले थे. इन मलबों का समुचित निस्तारण न होने के कारण बहकर सीधे गंगा में जा रहे हैं. इसके चलते घाटों पर गुजरने वाले राहगीरों संग पर्यटकों को भी भारी समस्या का सामना रोजाना करना पड़ रहा है. वहीं आगामी छठ पर्व और कार्तिक पूर्णिमा व देव दीपावली को देखते हुए इन मलबों का निस्तारण बहुत आवश्यक है.

इनकी रही मौजूदगी
साफ-सफाई के साथ लोगों में जागरूकता फैलाने के दौरान प्रमुख रूप से इस दौरान जय विश्वकर्मा, सपना वर्मा, रामप्रकाश जायसवाल, अंकिता जेटली, धनंजय श्रीवास्तव, ओमकार सेठ, अनुराग सोनकर, शालिनी गोस्वामी, नगर निगम कर्मचारियों में सुपरवाइजर प्रवीण यादव, कल्लू, रेनू, सुनीता, मंतारा, राजेंद्र, गीता, पप्पू आदि रहें.




