
Ahmedabad News: गुजरात के अहमदाबाद में एक बड़ा हादसे होने से इलाके में हड़कंप मच गया. जहां बीते रविवार को एक आवासीय इमारत पर होर्डिंग लगाने के दौरान दो मजदूरों की अचानक से गिरने के कारण मौत हो गई जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे क्षेत्र के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि, यह घटना दक्षिण बोपल इलाके में घटी है. जहां पर एक इमारत की सातवीं मंजिल की छत पर होर्डिंग लगाने गए कम से कम 10 मजदूरों में से तीन मजदूरों के अचानक से पैर लड़खड़ा गए, जिसके चलते दो मजदूर नीचे गिर पड़े, जिनकी मौके पर ही जान चली गई. वहीं पुलिस उपाधीक्षक (अहमदाबाद ग्रामीण) नीलम गोस्वामी ने बताया कि घटना में जान गंवाने वाले दोनों मृतकों की पहचान की गई है. इनमें से एक की पहचान राज और दूसरे की महेश के रूप में हुई है. दोनों ही उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. फिलहाल, पुलिस इस मामले की आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

पुलिस के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब होर्डिंग को एक उच्च मंजिल पर स्थापित की जा रही थी और अचानक होर्डिंग बिजली के खंभे से टकराकर नीचे गिर पड़ा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि होर्डिंग गिरने के बाद जोरदार धमाका हुआ, जिसके कारण बिजली के तार भी टूट गए.

इसके चलते आसपास की स्थिति और भी गंभीर हो गई. पुलिस इस हादसे के कारणों की जांच कर रही है. यदि कोई सुरक्षा मानकों की अवहेलना हुई है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.




