
वाराणसी: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपी पीसीएस) की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को वाराणसी में 49 केंद्रों पर आयोजित की गई है. इस महत्वपूर्ण परीक्षा में कुल 22,752 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा को शांतिपूर्ण और नकलविहीन संपन्न कराने के लिए कड़ी सुरक्षा क साथ व्यवस्था चाक-चौबंद है. परीक्षा दो पालियों में संचालित की जा रही है. हर केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, जो पूरी परीक्षा प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रखेंगे.

दो पलियों में आयोजित की गई है परीक्षा
यूपी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है. इसमें प्रथम सत्र: सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक तथा
द्वितीय सत्र: दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक का होगा. सभी केंद्रों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई है.

लागू किए गए हैं ये सख्त नियम
परीक्षा की शुचिता व पारदर्शी बनाए रखने के लिए आयोग की तरफ से सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. इसके तहत कोई भी परीक्षार्थी केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, ब्लूटूथ या किसी भी अन्य प्रकार की संचार डिवाइस लेकर नहीं जा सकता है.
केंद्र में प्रवेश से पहले सभी परीक्षार्थियों की स्कैनिंग अनिवार्य रूप से की जाएगी. बिना स्कैनिंग के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और पारदर्शी तरीके से परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है

परिवहन व्यवस्था पर विशेष ध्यान
अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा परिवहन (ट्रांसपोर्टेशन) की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, ताकि उन्हें परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो.




