
वाराणसी - शासन के निर्देश पर जिले में बांग्लादेशी रोहिंगया की तलाश तेज कर दी गई है. शहर से लेकर देहात तक उनकी रहवासिता तलाशी जा रही है. कमिश्नरेट पुलिस इसको लेकर सक्रिय हो गई है. अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन वैभव बांगर द्वारा थाना बड़ागाँव क्षेत्र में झुग्गी/झोपड़ी में रहने वाले बांग्लादेशी/रोहिंग्या एवं अन्य संदिग्ध फेरी/घुमन्तू व्यक्तियों की चेकिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
शासन के निर्देशानुसार तथा अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय), कमिश्नरेट वाराणसी के आदेशों के अनुपालन में झोपड़ी/झुग्गी बनाकर रहने वाले बांग्लादेशी/रोहिंग्या तथा अन्य संदिग्ध फेरी/घुमन्तू व्यक्तियों के सत्यापन के लिए कमिश्नरेट वाराणसी में 07 दिवसीय विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है. इस अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन आकाश पटेल के निर्देशन में ज़ोन के सभी थाना प्रभारियों द्वारा विशेष टीमों का गठन कर अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग की जा रही है.

इसी क्रम में शनिवार को अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन द्वारा थाना बड़ागाँव पुलिस बल के साथ क्षेत्रान्तर्गत कोईराजपुर में निवासरत झुग्गी-झोपड़ी वाले व्यक्तियों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले व्यक्तियों, फेरी लगाने वालों एवं अन्य संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग, पहचान सत्यापन एवं पृष्ठभूमि की जांच की गई.

चेकिंग के दौरान प्रत्येक व्यक्ति का फोटो सहित पूरा विवरण निर्धारित फॉर्म में दर्ज कराया गया. थाना बड़ागाँव की पुलिस टीम तथा गोमती ज़ोन के समस्त थानों की गठित चेकिंग पार्टियां क्षेत्र में विशेष सतर्कता एवं गंभीरता के साथ अभियान को अंजाम दे रही हैं. सत्यापन के उपरांत ऐसे व्यक्तियों की पहचान की जा रही है जो अवैध रूप से निवास कर रहे हैं. ऐसे सभी व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर एवं प्रभावी कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी.
यह विशेष अभियान गोमती ज़ोन के अंतर्गत सभी थाना क्षेत्रों में क्रमबद्ध रूप से निरंतर जारी है.




