
वाराणसी: देश में नवरात्रि का पर्व शुरू होने के बाद अब हर जगह रामलीला का मंचन शुरू हो गया है लेकिन बनारस के शिवपुर केंद्रीय कारागार में दस दिन चलने वाले रामलीला का शुभारम्भ नवरात्र के प्रथम दिन मुकुट पूजन से किया गया. बंदियों की ओर से मंचित रामलीला के प्रथम दिन वरिष्ठ जेल अधीक्षक राधाकृष्ण मिश्र ने श्रद्धा पूर्वक मुकुट पूजन और कलश स्थापना के अनुष्ठान वैदिक मंत्रोचारण के साथ सम्पन्न किया.

पहले दिन नारद लीला का मंचन...
बता दें की 10 दिवसीय चलने वाली लीला के पहले दिन नारद लीला का मंचन किया गया. कारागार में संगीत की शिक्षा दे रहे डाॅ. आशीष कुमार मिश्रा के साथ बाहर से आए कलाकारों ने भावपूर्ण इसका मंचन किया. खास बात यह है कि इस रामलीला का केंद्रीय कारागार में बंद कैदी मंचन करते हैं. कई वर्षों से चली आ रही यह परंपरा आज भी निरंतर जारी है. ये वह कैदी हैं जिन्हें आजीवन कारावास 10 साल या 7 साल की जेल हुई है.


कैदी करते है लीला...

बता दें कि, इस लीला का मंचन इसलिए खास है क्यूंकि इस लीला में केवल कैदी ही लीला का मंचन करते है. इसके लिए कोई बहरी कलाकार नहीं आता है. यह भी कहा जाता है कि इस लीला में केवल उन कैदियों को मौका दिया जाता है जिनको 10 साल या आजीवन कारावास की सजा होती है.





