Sunday, 23 November 2025

महिला का फूटा गुस्सा: स्कूटी सवार शोहदे की जूते-चप्पलों से की पिटाई

महिला का फूटा गुस्सा: स्कूटी सवार शोहदे की जूते-चप्पलों से की पिटाई
Aug 29, 2025, 12:34 PM
|
Posted By Suhani Keshari

वाराणसी : भेलूपुर थाना क्षेत्र के तिलभांडेश्वर इलाके में एक महिला का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा जब एक स्कूटी सवार युवक ने राह चलती युवती के साथ बैड टच कर अश्लील हरकत की. युवक फरार हो गया, लेकिन युवती ने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत अपने परिजनों को बताया. परिजनों ने मोहल्ले वालों संग सीसीटीवी खंगाला और स्कूटी नंबर के आधार पर युवक की पहचान कर ली. इसके बाद जैसे ही आरोपी पकड़ में आया, इलाके की एक महिला ने उस पर जूतों-चप्पलों और थप्पड़ों की बरसात कर दी. इस दौरान युवक को सरेआम खरी-खोटी सुनाई गई.


Also read : लोलार्क कुंड में उमड़ी आस्था की भीड़: सुरक्षा, सफाई और धार्मिक महत्व पर खास इंतज़ाम


वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल


घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उधर, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाने में आरोपी माफी मांगता नजर आया, मगर अब उसे जेल की हवा खानी पड़ेगी.



युवती के साहस को सलाम


स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे शोहदों को सरेआम सख्त सजा मिलनी चाहिए, ताकि कोई भी महिला की इज्जत से खेलने की हिम्मत न कर सके. मोहल्ले की महिलाओं ने युवती के साहस को सलाम किया और चेतावनी दी कि अगर पुलिस सख्त कार्रवाई नहीं करेगी, तो वे ऐसे हैवानों को खुद सबक सिखाएंगी.


Also read : वाराणसी में इस बार 9 कृत्रिम कुंडों में होगा मूर्ति विसर्जन. 

Suhani Keshari

News Author

Suhani Keshari