Daily Bulletin Tag
AI गार्गी दैनिक बुलेटिन

पूर्वांचल समेत वाराणसी में मौसम का यलो अलर्ट, अगले 24 घंटे बादलों के सक्रिय होने की संभावना

पूर्वांचल समेत वाराणसी में मौसम का यलो अलर्ट, अगले 24 घंटे बादलों के सक्रिय होने की संभावना
Jan 27, 2026, 10:39 AM
|
Posted By Diksha Mishra

वाराणसी - पूर्वांचल सह‍ित वाराणसी में मौसम पलटी मारने वाला है. मौसम व‍िभाग ने अगले चौबीस घंटों के ल‍िए यलो अलर्ट जारी क‍िया है. माना जा रहा है क‍ि आने वाले कुछ घंटों में पूर्वांचल में बादलों की सक्र‍ियता हो सकती है. मौसम व‍िभाग के अनुमानों के अनुसार 28 जनवरी को वातावरण में कोहरे और बादलों की सक्र‍ियता देखी जा रही है. इसके साथ ही पश्‍च‍िम से आने वाली गलन भरी हवाओं की भी आवाजाही का दौर शुरू हो सकता है. वहीं दिल्‍ली और पश्चिम उत्‍तरप्रदेश में बारिश और ओले पडने के बाद यहां भी मौसम तल्‍ख हो सकता है.

HUI

मंगलवार की सुबह वातावरण में नमी का असर भी रहा और ठंडक भरी हवाओं का रुख भी बना रहा. हालांक‍ि सुबह सात बजे के बाद वातावरण में धूप का असर हुआ और सूरज के ताप से गुनगुना अहसास वातावरण में होने लगा. द‍िन चढ़ने के साथ हवाओं का रुख सुस्‍त हुआ और धूप ने लोगों को राहत देना शुरू क‍िया. मौसम व‍िभाग के अनुमानों के अनुसार ही हवाओं का रुख बादलों को लाने की ओर हो चला. यानी पछुआ का जोर बादलों की आवाजाही शुरू करा चुका है.

ALSO READ : वाराणसी में बटुकों ने कंठी माला और धोती कुर्ता पहनकर खेला क्रिकेट, संस्‍कृत में कमेंट्री


मौसम व‍िभाग ने अगले 24-48 घंटों में बादलों और कोहरे के साथ ही इसके पीछे चलने वाली गलन भरी हवाओं का भी अनुमान जाहिर क‍ि‍या है. मौसम व‍िभाग के अनुसार बुधवार को मौसम का रुख बदला हुआ होगा. इसके पीछे से पछुआ हवाओं का असर ठंडक भी लेकर आएंगी. इसकी वजह से हवाओं का रुख ठंडक की ओर होने के बाद फरवरी माह की शुरुआत के साथ ही मौसम गर्म होना भी शुरू होगा और वातावरण में फगुआ का जोर शुरू हो जाएगा.

बीते चौबीस घंंटों में अध‍िकतम तापमान 23.8°C दर्ज क‍िया गया जो सामान्‍य से 0.5 ड‍िग्री कम रहा. न्‍यूनतम तापमान 11.4°C दर्ज क‍िया गया जो सामान्‍य से 1.6 ड‍िग्री अध‍िक रहा. आर्द्रता न्‍यूनतम 66% और अध‍िकतम 93% दर्ज की गई. वातावरण में नमी का असर आगे बढ़ा तो बादलों की सक्र‍ियता का रुख हो सकता है. इसकी वजह से पछुआ हवाओं का असर भी होगा. हालांक‍ि पहाड़ों पर बर्फबारी और पश्‍च‍िमी व‍िक्षोभ का असर होने से पूर्वांचल का क्षेत्र भी प्रभाव‍ित हो सकता है.

इस पेंगुइन ने खीचा लोगों का ध्यान, वायरल हुई वीडियो
इस पेंगुइन ने खीचा लोगों का ध्यान, वायरल हुई वीडियो
अंटार्कटिका की अंतहीन बर्फ के बीच एक अकेला पेंगुइन, अपनी कॉलोनी को पीछे छोड़कर विशाल बर्फीले पहाड़ों की ओर बढ़ रहा है. इन दिनों इंटरनेट पर वायरल वीडियो सनसनी मचा रहा है. यह वायरल वीडियो रेजिस्टेंस और विद्रोह का एक अनूठा प्रतीक बन गया है. सोशल मीडिया पर लोग इसे रॉबर्ट फ्रॉस्ट की 'रोड नॉट टेकन' चुनने वाला बता रहे हैं, जिसके बाद हर कोई यही जानना चाहता है कि, अपनी कॉलोनी को छोड़कर आखिर वो पेंगुइन अकेला पहाड़ की तरफ क्यों जा रहा है? तो चलिए आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं.आखिर क्या है 'निहिलिस्ट पेंगुइन' की असली कहानी?सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो की सच्चाई यह है कि, जनवरी 2026 में वायरल हो रहा ये वीडियो यह हालिया का नहीं है. यह क्लिप 19 साल पुरानी एक डॉक्यूमेंट्री 'एनकाउंटर्स एट द एंड ऑफ द वर्ल्ड' (2007) से ली गई है, जिसे जर्मन फिल्म निर्माता वर्र्नर हर्जोग ने निर्देशित किया था, इस फिल्म में एक एडली पेंगुइन को अपनी कॉलोनी से दूर जाते दिखाया गया है.आमतौर पर पेंगुइन समुद्र की ओर जाते हैं, जहां उन्हें खाना और जीवन मिलता है, लेकिन यह पेंगुइन उनसे उलट दुर्गम पहाड़ियों की ओर जा पड़ा. हर्जोग ने इसे ‘डेथ मार्च’ यानी मौत की यात्रा कहा, क्योंकि उस दिशा में पेंगुइन का जीवित बचना नामुमकिन था.क्यों छोड़ दिया उसने सब कुछफिल्म में बताया जा रहा है कि, अगर उस पेंगुइन को पकड़कर वापस कॉलोनी में छोड़ भी दिया जाता, तब भी वह मुड़कर फिर से उसी ‘डेथ मार्च’ पर निकल पड़ता है. फिल्म निर्माता ने यह भी कन्फर्म किया था कि वह पेंगुइन उन पहाड़ों की ओर करीब 70 कि.मी. चला, लेकिन बाद में उसकी मृत्यु हो गई. अब हजारों लोग इस पेंगुइन का वीडियो और मीम शेयर कर रहे हैं. इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी शामिल हैं. उन्होंने पेंगुइन के साथ एक एआई जेनेरेटेड पोस्ट शेयर करके ग्रीन लैंड पर कब्जा करने की अपनी धमकी को बढ़ावा दिया है.इस वायरल वीडियों में डोनाल्ड ट्रंप को पेंगुइन को देख कई लोगों ने टॉक्सिक वर्क कल्चर को लेकर निशाना साधा हैं. कई लोगों ने इसे इनर पीस से जोड़कर देख रहे हैं कि यह पेंगुइन दुनिया के दिखावे को छोड़कर अकेले निकल पड़ा है, वह दुनिया की भीड़ में और दिखावा नहीं करना चाहता है.
उमा भारती बोलीं, शंकराचार्य होने का सबूत मांगना मर्यादा का उल्लंघन
उमा भारती बोलीं, शंकराचार्य होने का सबूत मांगना मर्यादा का उल्लंघन
यूपी के प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद और प्रशासन के बीच विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. दोनों पक्ष अपनी-अपनी बातों पर अडिग है. इस बीच एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने प्रशासन द्वारा शंकराचार्य होने के सबूत मांगने को पूरी तरह अनुचित करार दिया है. हालांकि, उन्होंने इसके साथ यह भी कहा है कि योगी विरोधी खुशफहमी न पालें. मेरा कथन सीएम योगी के खिलाफ नहीं हैं.मर्यादाओं का उल्लंघन कियाप्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद और प्रशासन के विवाद पर पूर्व सीएम उमा भारती ने बयान दिया और प्रशासन द्वारा शंकराचार्य होने का सबूत मांगने को अनुचित बताया, लेकिन उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि, उनका कथन सीएम योगी के खिलाफ नहीं है, यह अधिकार सिर्फ शंकराचार्यों या विद्वत परिषद का है.इस मामले में कई अधिकारियों ने अपना इस्तीफा भी दिया है. जहां उमा भारती ने अपने एक ट्वीट में लिखा था, मुझे विश्वास है कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच कोई सकारात्मक समाधान निकल आएगा. लेकिन, प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा शंकराचार्य होने का सबूत मांगना, यह प्रशासन ने अपनी मर्यादाओं और अधिकारों का उल्लंघन किया है.यूपी में इस्तीफे का दौर जारी वहीं दूसरी तरफ यूपी में जारी अफसरों द्वारा दिया जा रहे इस्तीफे पर उमा भारती ने चिंता जताई और कहा कि, लागू हुआ नया नियम यूजीसी और शंकराचार्य के शिष्यों के साथ हुए अत्याचार को देख बरेली सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने अपना इस्तीफा तक दे दिया. यूपी में यह कोई पहला इस्तीफा नहीं, बल्कि अयोध्या में GST डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसे लेकर यूपी की राजनीति गरमाई हुई है.
काशी विद्यापीठ में समाज कार्य विभाग की स्किल डेवलपमेंट परीक्षा 6 फरवरी को
काशी विद्यापीठ में समाज कार्य विभाग की स्किल डेवलपमेंट परीक्षा 6 फरवरी को
वाराणसी : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समाज कार्य विभाग में स्नातक प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के नियमित और छूटे हुए विद्यार्थियों की स्किल डेवलपमेंट (एन.जी.ओ. मैनेजमेंट एंड वॉलंट्री एक्शन ) की परीक्षा 6 फरवरी को आयोजित की जाएगी.विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो. वंदना सिन्हा ने बताया कि परीक्षा दोपहर 12 बजे से समाज कार्य संकाय के प्रो. राजाराम शास्त्री सभागार में होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा में सभी संबंधित विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य है. अनुपस्थित रहने पर पुनः परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा.मनोविज्ञान विभाग में मिड-टर्म परीक्षा 31 जनवरी कोमहात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मनोविज्ञान विभाग में स्नातक तृतीय सेमेस्टर के छात्रों के लिए साइकोलॉजिकल टेस्टिंग (स्किल डेवलपमेंट) विषय की मिड-टर्म परीक्षा एवं असाइनमेंट प्रेजेंटेशन 31 जनवरी को आयोजित की जाएगी.विभागाध्यक्ष प्रो. शेफाली वर्मा ठकराल ने बताया कि बी.ए., बी.कॉम. एवं बी.एस-सी. पाठ्यक्रम के छात्रों की यह परीक्षा पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 01 बजे तक होगी। वहीं, साइकोलॉजिकल टेस्टिंग (स्किल डेवलपमेंट) की मुख्य परीक्षा 05 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 01 बजे तक कक्ष संख्या-09 में संपन्न होगी.ALSO READ : बनारस लिट फेस्ट - गंगा आरती, ऋतेश्वर महाराज के आशीर्वचन से शुरू होगा आयोजन, ये होंगे खास