पूर्वांचल समेत वाराणसी में मौसम का यलो अलर्ट, अगले 24 घंटे बादलों के सक्रिय होने की संभावना

वाराणसी - पूर्वांचल सहित वाराणसी में मौसम पलटी मारने वाला है. मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. माना जा रहा है कि आने वाले कुछ घंटों में पूर्वांचल में बादलों की सक्रियता हो सकती है. मौसम विभाग के अनुमानों के अनुसार 28 जनवरी को वातावरण में कोहरे और बादलों की सक्रियता देखी जा रही है. इसके साथ ही पश्चिम से आने वाली गलन भरी हवाओं की भी आवाजाही का दौर शुरू हो सकता है. वहीं दिल्ली और पश्चिम उत्तरप्रदेश में बारिश और ओले पडने के बाद यहां भी मौसम तल्ख हो सकता है.

मंगलवार की सुबह वातावरण में नमी का असर भी रहा और ठंडक भरी हवाओं का रुख भी बना रहा. हालांकि सुबह सात बजे के बाद वातावरण में धूप का असर हुआ और सूरज के ताप से गुनगुना अहसास वातावरण में होने लगा. दिन चढ़ने के साथ हवाओं का रुख सुस्त हुआ और धूप ने लोगों को राहत देना शुरू किया. मौसम विभाग के अनुमानों के अनुसार ही हवाओं का रुख बादलों को लाने की ओर हो चला. यानी पछुआ का जोर बादलों की आवाजाही शुरू करा चुका है.
ALSO READ : वाराणसी में बटुकों ने कंठी माला और धोती कुर्ता पहनकर खेला क्रिकेट, संस्कृत में कमेंट्री
मौसम विभाग ने अगले 24-48 घंटों में बादलों और कोहरे के साथ ही इसके पीछे चलने वाली गलन भरी हवाओं का भी अनुमान जाहिर किया है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को मौसम का रुख बदला हुआ होगा. इसके पीछे से पछुआ हवाओं का असर ठंडक भी लेकर आएंगी. इसकी वजह से हवाओं का रुख ठंडक की ओर होने के बाद फरवरी माह की शुरुआत के साथ ही मौसम गर्म होना भी शुरू होगा और वातावरण में फगुआ का जोर शुरू हो जाएगा.
बीते चौबीस घंंटों में अधिकतम तापमान 23.8°C दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.5 डिग्री कम रहा. न्यूनतम तापमान 11.4°C दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक रहा. आर्द्रता न्यूनतम 66% और अधिकतम 93% दर्ज की गई. वातावरण में नमी का असर आगे बढ़ा तो बादलों की सक्रियता का रुख हो सकता है. इसकी वजह से पछुआ हवाओं का असर भी होगा. हालांकि पहाड़ों पर बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ का असर होने से पूर्वांचल का क्षेत्र भी प्रभावित हो सकता है.



