काशी विद्यापीठ में समाज कार्य विभाग की स्किल डेवलपमेंट परीक्षा 6 फरवरी को

वाराणसी : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समाज कार्य विभाग में स्नातक प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के नियमित और छूटे हुए विद्यार्थियों की स्किल डेवलपमेंट (एन.जी.ओ. मैनेजमेंट एंड वॉलंट्री एक्शन ) की परीक्षा 6 फरवरी को आयोजित की जाएगी.
विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो. वंदना सिन्हा ने बताया कि परीक्षा दोपहर 12 बजे से समाज कार्य संकाय के प्रो. राजाराम शास्त्री सभागार में होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा में सभी संबंधित विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य है. अनुपस्थित रहने पर पुनः परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा.
मनोविज्ञान विभाग में मिड-टर्म परीक्षा 31 जनवरी को
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मनोविज्ञान विभाग में स्नातक तृतीय सेमेस्टर के छात्रों के लिए साइकोलॉजिकल टेस्टिंग (स्किल डेवलपमेंट) विषय की मिड-टर्म परीक्षा एवं असाइनमेंट प्रेजेंटेशन 31 जनवरी को आयोजित की जाएगी.
विभागाध्यक्ष प्रो. शेफाली वर्मा ठकराल ने बताया कि बी.ए., बी.कॉम. एवं बी.एस-सी. पाठ्यक्रम के छात्रों की यह परीक्षा पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 01 बजे तक होगी। वहीं, साइकोलॉजिकल टेस्टिंग (स्किल डेवलपमेंट) की मुख्य परीक्षा 05 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 01 बजे तक कक्ष संख्या-09 में संपन्न होगी.
ALSO READ : बनारस लिट फेस्ट - गंगा आरती, ऋतेश्वर महाराज के आशीर्वचन से शुरू होगा आयोजन, ये होंगे खास



