
वाराणसी : लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के नई बस्ती पांडेयपुर इलाके में मंगलवार की सुबह 21 वर्षीय करन कुमार नामक युवक ने एक पुराने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी. युवक परिजनों से नाराज़ होकर घर से निकला और कुछ देर तक बैजनाथ इंटर कॉलेज की बाउंड्री के पास टहलता रहा. इसके बाद पास ही स्थित कुएं की ओर चला गया. इसके पहले आसपास के लोग कुछ समझ पाते उसने कुएं में छलांग लगा दी. कुएं में गिरने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत युवक के परिजनों को जानकारी दी. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची. हालांकि, कुआं पुराना होने के कारण उसमें जहरीली गैस होने की आशंका जताई गई. ऐसे में पुलिस ने एनडीआरएफ को बुलाया.


मानसिक रूप से था अस्वस्थ
चौकाघाट से पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने सुरक्षा उपकरणों के साथ कुएं में उतरकर युवक के शव को बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. युवक की पहचान करन कुमार पुत्र संजय कुमार निवासी नई बस्ती, पांडेयपुर के रूप में हुई है. पिता ने बताया कि करन कुछ समय से मानसिक स्वास्थ्य की परेशानी से जूझ रहा था और उसका इलाज एक चिकित्सीय संस्थान में चल रहा था; सुबह वह अचानक घर से बाहर चला गया और उसने आत्म घाती कदम उठा लिया. घटना के बाद से परिवार में मातम पसर गया.





