
वाराणसी: लोहता में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी निभाने वाले एक सिपाही की करतूत ने पुलिस महकमे को कटघरे में खड़ा कर दिया. लोहता थाने में तैनात पैंथर दस्ते के सिपाही सुशील कुमार शुक्ला ने 19 सितम्बर की शाम एक किशोर पर पिस्टल तान दी और उसे चौकी ले जाकर मारपीट भी की. मामले की जांच पूरी होने के बाद डीसीपी वरुणा जोन ने सख्त कार्रवाई करते हुए सिपाही को निलंबित कर दिया.
यह है पूरा मामला
क्षेत्र के कोटवां गांव निवासी 16 वर्षीय आयुष अपनी बहन को लेने छितौनी गांव स्थित एक इंटर कॉलेज गया था. इसी दौरान रास्ते में गश्त पर निकले पैंथर दस्ते के सिपाही सुशील कुमार ने बिना किसी ठोस कारण के आयुष को रोक लिया. आरोप है कि किशोर से बातचीत के दौरान सिपाही ने अचानक पिस्टल निकालकर उसे डराया और फिर जबरन कोटवां पुलिस चौकी ले गया. किशोर के परिवार का कहना है कि चौकी पर आयुष से पूछताछ के दौरान उसके साथ हाथापाई और मारपीट भी की गई. इस पूरे प्रकरण की जानकारी उच्चाधिकारियों तक पहुंची तो डीसीपी वरुणा जोन ने तत्काल जांच बिठाई. जांच रिपोर्ट में सिपाही की हरकत को अनुशासनहीनता और गंभीर कदाचार मानते हुए उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई.


कानून व्यवस्था का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वर्दी का दुरुपयोग किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की विभागीय कार्यवाही तय की जाएगी. इस घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि सुरक्षा देने के बजाय यदि पुलिसकर्मी ही उन्हें डराने-धमकाने लगेंगे तो आम जनता का भरोसा टूट जाएगा. अब सबकी निगाहें इस मामले में आगे होने वाली कार्यवाही पर टिकी है.





