
वाराणसीः शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन सोमवार को मां अन्नपूर्णा के दरबार में भक्तों का तांता सुबह से ही मंदिर परिसर में लगा रहा. काशी की पावन धरती पर माता अन्नपूर्णा के मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तों ने इस दौरान श्रद्धा भाव से जहां माता के दर्शन किए वहीं विशेष पूजा-अर्चना कर उनसे आशीर्वाद मांगा. बता दें कि मां अन्नपूर्णा का ये दरबार काशी के भरण-पोषण के लिए प्रसिद्ध है. मान्यता है कि माता ने बाबा विश्वनाथ की काशी के लिए भिक्षा मांगी थी, जिसके कारण उन्हें अन्नपूर्णा के रूप में पूजा जाता है.

महागौरी के स्वरूप में भी पूजी जाती हैं मां अन्नपूर्णा
नवरात्रि के आठवें दिन मां अन्नपूर्णा को महागौरी के स्वरूप में भी पूजा जाता है. नौ दुर्गा में माता का यह आठवां रूप माना जाता है. कहते हैं कि मां महागौरी के दर्शन से कुंवारी कन्याओं को मनचाहा वर और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इसकी के चलते नवरात्रि के इस आठंवे दिन मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं, जहां श्रद्धालु माता के दर्शन और परिक्रमा के लिए उत्साहित दिखे.
ALSO READ : यूपी में धार्मिक के बाद अब 'राजनीतिक पोस्टर वार'
विशेष आरती और पूजा का आयोजन
मां अन्नपूर्णा के मंदिर में आज विशेष आरती और पूजा का आयोजन किया गया. मंदिर परिसर भक्ति भजनों और मंत्रोच्चार से गूंज उठा. भक्तों ने माता को चुनरी, फूल और प्रसाद अर्पित किए. पूजा के बाद प्रसाद वितरण का भी आयोजन हुआ, जिसमें हजारों भक्तों ने हिस्सा लिया. मां अन्नपूर्णा के दर्शन से मन को शांति मिलती है. मंदिर के पुजारी के अनुसार मां महागौरी का स्वरूप सौम्य और कल्याणकारी है, जो भक्तों की हर मनोकामना पूरी करती हैं.




