America- China: भारत पर भरी टैरिफ लगाने के बाद अमेरिका की नजदीकियां लगातार चीन की तरफ बढ़ रही है वहीँ अब, अमेरकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि चीन के राष्ट्रपति जी जिनपिंग ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि जब तक वह राष्ट्रपति है तब तक वह ताइवान में हमला नहीं करेंगे. ट्रंप ने यह बयान फॉक्स न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में दिया. बता दें कि यह दावा ऐसे समय में आया है जब चीन और ताइवान के बीच तनाव बना हुआ है.
बता दें किम ट्रंप ने बयान दिया है कि- “राष्ट्रपति शी ने मुझसे कहा कि जब तक आप राष्ट्रपति हैं, मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा. मैंने उनसे कहा, ‘मैं इसकी सराहना करता हूं.’ लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि वे बहुत धैर्यवान हैं और चीन भी बहुत धैर्यवान है.” ट्रंप ने आगे कहा कि उन्हें भरोसा है कि उनके कार्यकाल में ताइवान पर आक्रमण की संभावना नहीं है.
चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है और उसने बार-बार कहा है कि वह किसी भी हालत में इस द्वीप को “फिर से एकीकृत” करेगा, इसके लिए अगर जरूरत पड़ी तो बल प्रयोग भी किया जाएगा. दूसरी ओर, ताइवान चीन की संप्रभुता के दावे का कड़ा विरोध करता है और खुद को एक स्वतंत्र लोकतांत्रिक शासन मानता है.
हालांकि अमेरिका ताइवान का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय समर्थक और हथियारों का मुख्य आपूर्तिकर्ता है, लेकिन दोनों देशों के बीच औपचारिक राजनयिक संबंध नहीं हैं. अमेरिका की इस भूमिका को चीन हमेशा से आपत्ति करता रहा है.