Wednesday, 03 September 2025

बीएचयूः पीजी प्रवेश 2025-26 के लिए मापअप राउंड 2 सितंबर से

बीएचयूः पीजी प्रवेश 2025-26 के लिए मापअप राउंड 2 सितंबर से
Aug 31, 2025, 10:00 AM
|
Posted By Nidhi Pandey

वाराणसीः बीएचयू में परास्नातक (पीजी) पाठ्यक्रमों की करीब चार हजार सीटें रिक्त हैं. मुख्य राउंड और दो स्पॉट राउंड के बाद भी यह सीटें खाली रहने के कारण छात्रों की बढ़ती मांग को देखते हुए मापअप राउंड शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी गई है.और मापअप राउंड दो से शुरू होगा.



यह राउंड जीडीपीआई.प्रैक्टिकल टेस्ट और फिजिकल टेस्ट आधारित सभी पीजी पाठ्यक्रमों पर लागू होगा.बशर्ते उम्मीदवार संबंधित टेस्ट में उपस्थित हुए हों और उत्तीर्ण हों. इस राउंड में सीट आवंटन केवल एक ही बार होगा,इसलिए किसी भी प्रकार का अपग्रेडेशन नहीं होगा.



Also Read : निलंबित डॉक्टर के घर छापा, अवैध वॉटर-फूड सप्लीमेंट बरामद


छह सितंबर तक जमा होगा आवेदन


पात्र अभ्यर्थियों को मापअप आवेदन पत्र छह सितंबर तक संबंधित विभाग में जमा करना होगा. साथ ही समर्थ पोर्टल से प्राप्त बीएचयू पीजी पंजीकरण फार्म भी लगाना होगा.केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.जो बीएचयू पीजी प्रवेश 2025-26 के लिए पंजीकृत थे लेकिन मुख्य या स्पॉट राउंड में किसी कारण से प्रवेश नहीं ले पाए. आवेदन उसी पाठ्यक्रम के लिए किया जाएगा. जिसके लिए पहले पंजीकरण हुआ था.



Also Read : बनारस में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस का प्रदेश अधिवेशन: श्रमिक हितों पर होगा मंथन


तो रद्द हो जाएगी उम्मीदवार


यदि किसी पाठ्यक्रम में एक से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं. तो उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी. फिजिकल काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवार को दो हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट जमा करना होगा. यदि उम्मीदवार को सीट मिल जाती है लेकिन वह शुल्क का भुगतान नहीं करता. तो जमा किया गया ड्राफ्ट जब्त कर लिया जाएगा.

Nidhi Pandey

News Author

Nidhi Pandey