
वाराणसी : बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के साथ अटकलों पर विराम लग गया है. शुरुआती रुझानों में नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस को लगातार बढ़त मिलते देख महागठबंधन हैरान है. एनडीए की फिर से सरकार बनने के शुरूआती कयास धीरे धीरे निश्चितता में बदल जाने से शुक्रवार को वाराणसी में भाजपाईयों ने ढोल- नगाड़ों के साथ जमकर जश्न मनाया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुलाबबाग स्थित भाजपा कार्यालय पर पटाखे जलाकर और पुष्पवर्षा कर जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की खुशियां मनाई. राज्य में 243 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना चल रही है. इलेक्शन रिजल्ट ने पूरे राज्य में उत्सुकता और रोमांच को बढ़ा दिया है. वहीं RJD के नेतृत्व वाले महागठबंधन की राह जटिल ही लग रही है.

ब्रांड बुलडोजर की रही जोरदार चर्चा

बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है. बिहार में प्रचंड बहुमत से जिले में भी जश्न का माहौल है. यह जश्न उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की बढ़ती लोकप्रियता और माफियाओं के लिए खौफ बने ब्रांड बुलडोजर को लेकर भी मनाया जा रहा है. वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों ने बिहार में जीत की खुशी पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर के साथ बुलडोजर के साथ मनाया. लोगों की माने तो बिहार में प्रचंड जीत के पीछे उत्तर प्रदेश में माफियाओं पर हो रही बुलडोजर की कार्रवाई और सीएम योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता है. बिहार की जनता ने उत्तर प्रदेश में हो रहे विकास और माफियाओं के खात्मे को देखते हुए एक बार फिर एनडीए पर भरोसा जिताया है.
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की रैलियों की डिमांड बीजेपी के साथ एनडीए के प्रत्याशियों ने ज्यादा की. सीएम योगी आदित्यनाथ की सबसे ज्यादा डिमांड आरजेडी के गढ़ में रही, जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक दिन में तीन से चार रैलिया की. बिहार विधानसभा चुनाव में लगातार रैलियों के दौरान सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में कैसे माफिया राज को खत्म किया इसे बार बार वह मंच से बताते रहे. इसमें सबसे ज्यादा माफियाओं पर हुए बुलडोजर की कार्रवाई चर्चा में रहा.ऐसे में बिहार विधान सभा के जीत का जश्न भी देखने को मिल रहा है. वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाज़ी कर बिहार जीत का जश्न मनाने में जुटे हुए हैं.




