वाराणसी – आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरोपितों के खिलाफ लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. इसी क्रम में पहड़िया मंडी के पूर्व उप निदेशक राजेश कुमार के खिलाफ सोमवार को उप्र सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी सेक्टर थाने में भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया गया. जांच के दौरान सेवानिवृत्त उप निदेशक ने आय के सापेक्ष 39.68 लाख रुपये अधिक खर्च किए. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना में जुट गई है.
गोरखपुर के उत्तरी जटेपुर रेलवे क्वार्टर के मूल निवासी पूर्व उपनिदेशक राजेश कुमार सिंह वर्तमान में गोरखपुर के पादरी बाजार रोड के सहबाजगंज शिवपुर, धर्मपुर के निवासी हैं. उप्र सतर्कता अधिष्ठान, वाराणसी सेक्टर के मुताबिक पहड़िया मंडी के उपनिदेशक पद से सेवानिवृत्त राजेश कुमार सिंह के खिलाफ 18 जनवरी 2014 को जांच के आदेश दिए गए.
आय से 39.68 लाख अधिक किए खर्च
जांच में पाया गया कि पूर्व उपनिदेशक राजेश कुमार ने जांच की निर्धारित अवधि में आय के समस्त ज्ञात व वैध स्रोत से कुल 2,84,36,574 की आय अर्जित की. इस अवधि में परिसंपत्तियों के अर्जन और भरण पोषण पर 3,24,05,159 रुपये खर्च किए. जांच के लिए निर्धारित अवधि में पूर्व उप निदेशक ने आय के सापेक्ष 39,68,585 रुपये अधिक खर्च किए, जो कि ज्ञात व वैध स्रोत से अर्जित आय से अधिक है.
इन्हें मिली विवेचना
इस मामले में पूर्व उप निदेशक कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण भी विजिलेंस को पेश नहीं कर सके. इस प्रकार जांच में पूर्व उप निदेशक राजेश कुमार प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए. आरोपी राजेश कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में केस दर्ज किया गया, जिसकी विवेचना इंस्पेक्टर सिद्धार्थ मिश्रा करेंगे.