वाराणसीः इस वर्ष का दुर्गोत्सव न केवल धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक होगा, बल्कि इसमें शैक्षिक, सांस्कृतिक और सामाजिक सरोकारों का भी अनूठा समावेश देखने को मिलेगा. इसी क्रम में भेलूपुर स्थित जिम स्पोर्टिंग क्लब इस वर्ष अपना 56वां शारदीय दुर्गोत्सव बड़े धूमधाम से मनाने जा रहा है. इस अवसर पर क्लब परिसर में 18 फीट ऊंची मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जिसे प्रसिद्ध मूर्तिकार अभिजीत विश्वास गढ़ रहे हैं. प्रतिमा निर्माण में पश्चिम बंगाल के कटवा जिले के बनकावासी का शोला साज इस्तेमाल किया जा रहा है.क्लब के सचिव इंजीनियर महेंद्र केशरी बनर्जी के अनुसार, प्रतिमा निर्माण कार्य की शुरुआत रथयात्रा के प्रथम दिवस से ही हो चुकी है.
आयोजित होंगे सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रम
26 सितंबर से कार्यक्रमों की शुरुआत होगी. इस दिन शाम 5 से 6 बजे तक कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए हस्तलेखन प्रतियोगिता आयोजित होगी. उसी दिन शाम 7 से 8 बजे तक केजी से 12वीं तक के बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता रखी जाएगी.
27 सितंबर को शाम 5 से 6 बजे तक कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए निष्प्रयोज्य वस्तुओं से उपयोगी सामान बनाने की प्रतियोगिता होगी.
इसके बाद शाम 7:30 से 8:30 बजे तक मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन होगा.
28 सितंबर (षष्ठी) के दिन शाम 4 बजे लगभग 500 जरूरतमंद महिलाओं में साड़ी वितरण किया जाएगा. इसी दिन शाम 7 बजे से प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका आद्या मुखर्जी मां दुर्गा की वंदना में भक्ति गीत प्रस्तुत करेंगी.
वहीं, प्रसिद्ध नृत्यांगना अंकिता भट्टाचार्य और उनकी टीम नृत्य-नाटिका “देवी दशभुजा” के माध्यम से मां दुर्गा की महिमा का भावपूर्ण चित्रण करेंगी.