वाराणसी : जिला जज जयप्रकाश तिवारी की अदालत में शुक्रवार को ज्ञानवापी परिसर के सील वजूखाने में लगे फटे कपड़े को बदलने और श्रृंगार गौरी से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई होगी.अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से इस मामले में आपत्ति दाखिल की जानी है. पिछली सुनवाई में वाराणसी प्रशासन की तरफ से विशेष अधिवक्ता राजेश मिश्रा ने अदालत में एक अर्जी दाखिल कर बताया था कि ज्ञानवापी परिसर में वजूखाने को ढकने वाला कपड़ा फट चुका है, जिसे बदलना आवश्यक है.
अदालत तय करेगी आगे की प्रकिया
इसके अलावा श्रृंगार गौरी मामले में चीलापुर निवासी जयप्रकाश रामचंद्र राजभर की ओर से दाखिल याचिका पर भी आज सुनवाई संभावित है.अदालत इन दोनों मामलों में पक्षकारों की दलीलें सुनेगी और आगे की प्रक्रिया तय करेगी.