तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में घुसी, बुजुर्ग की मौत, पांच घायल

वाराणसी: लालपुर - पांडेयपुर थाना क्षेत्र के बेलवा बाबा बाजार स्थित संजना स्टील वर्क्स दुकान के पास शनिवार की भोर भीषण सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. बताते हैं कि सड़क किनारे खड़े ट्रक (संख्या UP-65 JT-8374) में पीछे से तेज रफ्तार एक वैगनआर कार (संख्या BR-05 W-5834) जा घुसी. हादसे में अवध किशोर चौबे (65) पुत्र शिवशंकर चौबे निवासी सब्या चरगहा, जनपद चम्पारण, बेतिया (बिहार) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं नीला चौबे (60), अमित कुमार (40), सौम्या चौबे (37), सादिका चौबे (10) और अनामिका चौबे (6) गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को तत्काल पंडित दीनदयाल राजकीय अस्पताल भेजा गया, जहां से तीन की गंभीर हालत देखते हुए बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार, इस मार्ग पर अक्सर ट्रक सड़क किनारे खड़े रहते हैं जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

ALSO READ : कार से टकराया तेज रफ्तार बाइक सवार, हेलमेट ने बचाई जान
हादसे में मजदूर ने दम तोडा
जंसा थाना क्षेत्र के परमपुर गांव निवासी श्याम बहादुर उर्फ मग्गू (38) पुत्र स्वर्गीय बालकिशन शुक्रवार को सुबह घर से मजदूरी करने राजातालाब की तरफ गए थे. देर रात 10 बजे वापस घर जा रहे थे. इस बीच जैसे ही क्रिकेट स्टेडियम के पास ओवरब्रिज पर पहुंचे कि तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी बाजार ले गई, जहां डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को अपने साथ लेकर रिंग रोड पहुंच गए और चक्काजाम करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने रोक दिया. मृतक के परिवार में मातम पसर गया है.





