Sunday, 23 November 2025

वाराणसी में रिश्‍ते के मामा ने मासूम संग किया दुष्‍कर्म, आरोपित गिरफ्तार

वाराणसी में रिश्‍ते के मामा ने मासूम संग किया दुष्‍कर्म, आरोपित गिरफ्तार
Nov 10, 2025, 08:45 AM
|
Posted By Gaandiv

वाराणसी - लोहता थाना क्षेत्र के भिटारी के पास रिश्‍ते में मामा लगने वाले एक नाबालिग ने मासूम भांजी के साथ दुष्कर्म किया. जब बच्ची ने आपबीती परिजनों को बताई तो उन्‍होंने इसकी सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. भिटारी क्षेत्र के पास रहने वाले बच्ची के पिता ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया क‍ि हमारे छोटे भाई का साला दीपावली पर आया और वहीं रहने लगा. आरोप है कि रविवार की रात हमारी पांच साल की मासूम बच्ची को छत पर ले गया और उसके साथ मुंह काला किया. बच्‍ची को जब दर्द होने लगा तो उसने आकर घटना के बारे में बताया. इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर आकर आरोपित को पकड़ लिया. बताया क‍ि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा ने बताया क‍ि मुकदमा दर्ज करके आरोप‍ित किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है.


ALSO READ : भारत और ताइवान के बीच सहयोग और चुनौतियों पर काशी में चर्चा, राजदूत ने कही ये बात


प्रेमिका पर जानलेवा हमला करने वाला प्रेमी लखनऊ में गिरफ्तार


वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के मलहिया स्थित रमत्व विला गेस्ट हाउस में रविवार को युवती द्वारा आत्महत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फील्ड यूनिट को बुलाकर दरवाजा तोड़कर देखा तो उसकी सांस चल रही थी. पुलिस ने तत्काल युवती को इलाज के लिए बीएचयू अस्पताल भेजा जहां उपचार चल रहा है. मूलरूप से पन्नूगंज सोनभद्र के रहने वाले मनीष कुशवाहा और अंजली का दो तीन वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा है. दोनों के घर वालों ने शादी की तय कर दी थीं. इसी बीच शनिवार की शाम युवक और युवती लंका थाना क्षेत्र के रमना चौकी अंतर्गत मलहिया इलाके में रमत्व विला गेस्ट हाउस पहुंचे जहां एक विला में रुके थे. यहां विवाद होने पर प्रेमिका पर हमला कर प्रेमी फरार हो गया. हालांकि प्रेमी ने लखनऊ के गोमती नगर थाने में समर्पण कर दिया. प्रेमी युगल सोनभद्र के दुद्धी के बताए जा रहे हैं.