
IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है. भारत ने पहला टेस्ट अहमदाबाद में पारी और 140 रन से जीता था जबकि दूसरा टेस्ट दिल्ली में 7 विकेट से जीता है. इसी के साथ भारत का बरसों से कायम वेस्टइंडीज पर दबदबा भी बरकरार रहा है. शुभमन गिल की कप्तानी में भारत को मिली यह पहली टेस्ट सीरीज जीत है.
बता दें कि एक तरफ जहां यह टेस्ट जीत टीम के लिए महत्वपूर्ण है वहीं, आज टीम के कोच गौतम गंभीर अपना जन्मदिन भी मना रहे हैं . इससे अच्छा अब क्या मौका हो सकता है कि टीम ने उन्हें सीरीज जीत का जोरदार गिफ्ट दिया है. दो मैचों की सीरीज में भारत ने दोनों मैच जीत लिए हैं.
बता दें कि भारत ने यह टेस्ट सीरीज एक साल के बाद जीता है. इससे पहले भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज पिछले साल 1 अक्टूबर 2024 को जीता था.
भारत ने पहली पारी 518/5 पर घोषित की थी. जबकि वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रन पर सिमट गई. भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन दिया. वहीं फॉलोऑन के बावजूद वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 390 रन बना लिए. जॉन कैंपबेल ने 115 और शाई होप ने 103 रन की शानदार पारी खेली. तीसरे विकेट के लिए दोनों ने 177 रन की साझेदारी कर टीम को पारी की हार से बचाया.
कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट लिए और वेस्टइंडीज को घुटने टेकने पर मजबूर किया. टीम इंडिया ने मजबूत शुरुआत, बेहतरीन बल्लेबाजी और असरदार गेंदबाजी के साथ वेस्टइंडीज को मात दी और सीरीज पर कब्जा जमाया. इस जीत से टीम इंडिया का आत्मविश्वास और बढ़ा, और फैंस के बीच जश्न का माहौल बन गया है.




