सोनभद्र में रिहंद बांध एक बार फिर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है जिसके बाद उसके पांच फाटक खोल दिए गए हैं. बांध का जलस्तर 869 फीट पार कर गया था जिसके बाद सिंचाई विभाग ने यह निर्णय लिया. बारिश के कारण जुलाई और अगस्त में इसके फाटक दो बार खोले जा चुके हैं. गौरतलब है कि यह यूपी का सबसे बड़ा बांध है.
जलस्तर 869.1 फीट पार
सिंचाई विभाग के मुताबिक, रविवार की शाम से ही बांध में पानी की अवाक तेज हो गई थी और रात में इसका जलस्तर 869.1 फीट पार कर गया. इसके बाद विभाग ने बारी-बारी से इसके पांच फाटक खोल दिए. सभी फाटक 16 फीट तक खोले गए हैं. हालांकि, सोमवार सुबह तक इसका जलस्तर 869.1 फीट पर स्थिर है.
गौरतलब है कि 2025 में पहली बार 28 जुलाई को इसके फाटक खोले गए थे और 31 जुलाई तक एक फाटक से लगातार डिस्चार्ज होता रहा. इसके बाद चार अगस्त को इसके सात फाटक खोले गए, जो 8 अगस्त को बंद हुए. अब तीसरी बार इसके फाटक खोले गए हैं.
जल विद्युत निगम के अनुसार, बांध पर बनी सभी छह टरबाइन फुल लोड पर चल रही हैं और लगभग 300 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है. फाटक खोले जाने और टरबाइन से पानी छोड़े जाने के बाद लगभग 42,000 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज हो रहा है। बांध से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण कुछ इलाकों में बाढ़ का खतरा भी बढ़ सकता है.