Sunday, 23 November 2025

निवेशकों की शिकायतों के लिए आसान प्लेटफॉर्म है सेबी पोर्टल: निदेशक

निवेशकों की शिकायतों के लिए आसान प्लेटफॉर्म है सेबी पोर्टल: निदेशक
Aug 24, 2025, 07:07 AM
|
Posted By Nidhi Pandey

वाराणसीः सेबी के कार्यकारी निदेशक सुनील कदम ने कहा है कि यदि कोई निवेशक सेबी पोर्टल पर शिकायत करता है तो वह स्वतः ही बीएसई और एनएसई तक पहुंच जाती है. लेकिन शिकायत केवल रजिस्टर्ड प्लेटफॉर्म पर ही दर्ज करें. निवेशकों की शिकायतों के लिए सेबी पोर्टल आसान प्लेटफॉर्म है.


सुनील कदम बांबे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) की ओर से शनिवार को सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम में बोल रहे थे. कार्यक्रम की थीम “शिक्षित से विकसित” रखी गई थी.



Also Read : अचानक सैलाब के साथ कैसे फटता है बादल, जाने आगे


निवेश से पहले पूरी जानकारी जरूरी


इस मौके पर विशेषज्ञों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में युवा निवेशक बड़ी संख्या में आगे आ रहे हैं, लेकिन जानकारी की कमी के कारण वे लंबे समय तक टिक नहीं पाते. इसलिए जरूरी है कि कोई भी निवेश करने से पहले उसकी पूरी समझ विकसित करें. लोगों को यह भी सलाह दी गई कि वे बच्चों से वित्तीय विषयों पर बातचीत करें, ताकि उनमें भी आर्थिक जागरूकता बढ़ सके. उन्होंने कहा कि स्टॉक मार्केट में गिरावट आने पर एसआईपी बंद नहीं करनी चाहिए, क्योंकि बाज़ार एक दिन गिरता है तो दूसरे दिन उठता भी है.



Also Read : बनारस समेत कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, खराब हो सकता है मौसम


साइबर क्राइम से सतर्क रहने की सलाह


एसीपी साइबर क्राइम विदुष सक्सेना ने प्रतिभागियों को साइबर अपराधों के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी दी और उनसे सतर्क रहने की अपील की.


निवेशकों को सुरक्षित और जागरूक बनाना


बीएसई के इन्वेस्टर प्रोटेक्शन फंड (IPF) के अधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य निवेशकों को सही जानकारी देकर उन्हें सुरक्षित और जागरूक बनाना है.



Also Read : प्रसिद्ध मूर्तिकार गढ़ने में जुटें हैं मां दुर्गा की 18 फीट प्रतिमा


कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख लोग


इस कार्यक्रम में सेबी के कार्यकारी निदेशक समेत सीजीएम दीप्ति अग्रवाल, बीएसई IPF के चीफ रिस्क ऑफिसर व हेड खुशरो बुलसारा, प्रवीन द्विवेदी, सुनील बंसल, आदर्श मिश्रा, के.एस. पेंल्याला सहित कई विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सीए सुदेशना बसु ने किया.

Nidhi Pandey

News Author

Nidhi Pandey