
वाराणसी: दीपावली के पहले कमिश्नरेट पुलिस ने बडा धमाका किया है. चौक थाना क्षेत्र के दालमंडी में पुलिस ने मकान में मंगलवार रात छापा मारकर 306 किलो अवैध पटाखे बरामद किए. चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह चौहान की तहरीर पर मकान मालिक शेख मोहम्मद आसिफ, कारोबारी नन्ने और विशाल के खिलाफ चौक थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. डीसीपी काशी गौरव बंशवाल ने बताया कि दीवाली पर आतिशबाजी को लेकर पटाखों के अवैध भंडारण के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है.

चौकी इंचार्ज को सूचना मिली कि शेख मोहम्मद आसिफ मकान में अवैध तरीके से पटाखों का भंडारण करवा रहा है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. टीम ने दबिश दी तो कारोबारी नन्ने और विशाल पुलिस को देख भाग निकले. मकान के अंदर 9 बोरी और कार्टन में अवैध पटाखे, फुलझड़ी और रॉकेट मिले.
अवैध भंडारण तो दुकानदार और मालिक जाएंगे जेल
डीसीपी काशी ने बताया कि बिना लाइसेंस के अवैध तरीके से पटाखों का भंडारण या बिक्री करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा और जेल भी भेजा जाएगा. घनी आबादी के बीच पटाखों का भंडारण नहीं हो सकता. वहीं लोगों का कहना है कि त्योहार आते ही पुलिस की औपचारिक कार्रवाई शुरू हो जाती है.




