
वाराणसी – त्यौहार के मद्देनजर कमिनरेट पुलिस अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी क्रम में दशाश्वमेध थाने की पुलिस ने सोमवार को अवैध पटाखों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने 69 किलो अवैध पटाखा बरामद किया है. साथ ही मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपी की पहचान यूसुफ खान उर्फ रज्जू (निवासी पत्थर गली, थाना चौक) के रूप में हुई. अवैध पटाखों की बरामदगी पत्थर गली नई सड़क क्षेत्र से मालवाहक पिकअप वाहन से की गई.
दशाश्वमेध थाना अध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत कार्रवाई की गई है. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.
अनियमितता मिलने पर गोदाम सील
बता दें कि बड़ागांव थाना क्षेत्र के सातों महुआ के पास स्थित पटाखा गोदाम पर डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल के नेतृत्व में दो दिन पूर्व भी बड़ागांव पुलिस ने अवैध पटाखों के खिलाफ चलाए जा रहे है अभियान के तहत जबरदस्त छापेमारी की थी. अनियमितता मिलने पर गोदाम सील कर दिया गया था.
बनारस फायर वर्क्स के लाइसेंस धारक चौक थाना क्षेत्र निवासी शेख मोहम्मद सलमान के गोदाम पर भारी मात्रा में पटाखों का अवैध भंडारण पाया गया. जब गोदाम मालिक के पास जब उसके बैध कागजातों की जांच की गई तो उसके पास मात्र 5000 किलोग्राम पटाखा भंडारण का लाइसेंस भी मौजूद था. लेकिन उनके गोदाम में 9147 किलोग्राम पटाखा का भंडारण पाया गया जो लाइसेंस से 4147 किग्रा अधिक था जिसके साथ ही उक्त गोदाम में आग से बचाव यंत्र सहित कई अन्य सुरक्षा मानकों की अनदेखी पाई गई.




