वाराणसी : शहर के राजघाट पुल पर रविवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब चंदौली जिले का रहने वाला एक युवक आत्महत्या के इरादे से गंगा नदी में कूदने की कोशिश कर रहा था . मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ और तत्परता दिखाते हुए युवक को समझाकर सुरक्षित बचा लिया.
डायल 112 पर मिली सूचना
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक पुल की रेलिंग पर चढ़कर छलांग लगाने की कोशिश कर रहा था . राहगीरों ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी . सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुँची और बातचीत के ज़रिए युवक को शांत किया . पुलिस ने काफी देर तक समझाने-बुझाने के बाद उसे नीचे उतारा .
युवक को दी काउंसलिंग
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवक चंदौली का रहने वाला है और किसी निजी परेशानी से मानसिक दबाव में था . घटना के बाद उसे थाने ले जाकर काउंसलिंग कराई गई और परिवारजनों को बुलाकर उनके हवाले कर दिया गया . फिलहाल युवक की हालत सामान्य है . पुलिस ने अपील की है कि लोग मानसिक तनाव की स्थिति में ऐसा कदम न उठाएँ और जरूरत पड़ने पर मदद लें .