Mumbai: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बारिश आफत बनकर बरस रही है. जिसके चलते कई इलाकों में जलभराव होने से आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इसी बीच मौसम विभाग ने हालात को देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया है. वही, विक्रोली में भारी बारिश के चलते भूस्खलन हो गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है.
विक्रोली में हुआ भूस्खलन...
बता दें कि महाराष्ट्र के मुंबई में कल देर रात से जारी बारिश के चलते विक्रोली में भूस्खलन हो गया. इस भूस्खलन में दो लोगों की मौत हो गई. भूस्खलन के बाद आस पास के लोग दहशत में आ गए. बता दें कि बारिश की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जलभराव की वजह से सड़कों पर जाम लग गया. रेलवे ट्रैक पर भी पानी भरा हुआ है.
कहा जा रहा है कि, पहाड़ी इलाके से मिट्टी और पत्थर टूटकर एक झोपड़ी पर गिरे. हादसे में चार लोग घायल हो गए. घायलों को राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 19 वर्षीय शालू मिश्रा और 50 वर्षीय सुरेश मिश्रा शमिल हैं. जबकि आरती मिश्रा (45 वर्ष) और ऋतुराज मिश्रा (20 वर्ष) को ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि, इससे पहले किश्तवाड़ में शुक्रवार को भारी भूस्खलन हुआ था जिसमें अब तक 65 लोगों की मौत हो गई जबकि सैकड़ों लोग फंस गए. फिलहाल प्रभावितों को बचाने के लिए नागरिक प्रशासन, पुलिस, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है.