वाराणसी: बुधवार को बनारस और आसपास के इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ली. सुबह से ही उमस और तपिश ने लोगों को बेहाल कर दिया था. चिपचिपाहट और पसीने से लोग परेशान थे, लेकिन दोपहर के बाद बादलों ने तेजी पकड़ी और थोड़ी ही देर में झमाझम बारिश ने लोगों को राहत पहुंचाई. लगभग एक घंटे की तेज बरसात के बाद शहर का मौसम खुशनुमा हो गया और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने कहा प्रदेश में कमजोर पड़ा मानसून जिससे
आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने की संभावना बढ़ गई है.
पूरे प्रदेश में कमजोर पड़ा मानसून
मौसम विभाग के मुताबिक, इस समय उत्तर प्रदेश में मानसून की गतिविधियां कमजोर हो चुकी हैं. बंगाल की खाड़ी पर बने निम्न दबाव क्षेत्र के चलते मानसून द्रोणी दक्षिण की ओर खिसक गई है. फिलहाल प्रदेश में कोई सक्रिय मौसम तंत्र मौजूद नहीं है, आने वाले मौसम का अंदाजा लगाना कठिन होगा, जिसकी वजह से बारिश की तीव्रता कम हो गई है.
हालांकि, विभाग ने यह भी कहा है कि आने वाले दो से तीन दिनों तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. मगर पूरे महीने मानसून का असर कमजोर ही रहेगा.
इस बार औसत से अधिक बारिश
वाराणसी और आसपास के जिलों में इस साल मानसून ने औसत से ज्यादा वर्षा दी है. लगातार हुई बारिश से जहां गंगा का जलस्तर बेहतर हुआ वहीं किसानों को भी काफी राहत मिली है. खरीफ की फसलों के लिए पर्याप्त पानी मिलने से कृषि क्षेत्र को मजबूती मिली है. रीता देवी, जो अस्सी क्षेत्र में रहती हैं, बताती हैं, “बारिश से थोड़ी देर के लिए राहत मिली, लेकिन घरों में पानी भरने की समस्या भी खड़ी हो गई. ऊपर से उमस बहुत परेशान करती है.
किसानों की राय
ग्राम बड़ागांव के किसान रामअवध यादव कहते हैं, “इस बार बारिश अच्छी हुई है. धान की फसल के लिए पर्याप्त पानी मिल गया. अब अगर मौसम साफ रहता है तो कटाई में आसानी होगी.”
वहीं किसान शिवनाथ पटेल का कहना है, “फसल तो सुरक्षित है लेकिन अब ज्यादा बारिश नहीं चाहिए अगर ज्यादा देर तक बरसात हुई तो खेतों में जलभराव हो जाएगा और नुकसान हो सकता है”
आने वाले दिनों में मौसम का असर
मौसम विभाग का अनुमान है कि अब धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि होगी. उमस भरी गर्मी का असर तेज होगा और दिन में चिपचिपाहट और पसीने से लोग ज्यादा परेशान रहेंगे. बीच-बीच में हल्की वर्षा से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी, लेकिन इसका असर लंबे समय तक नहीं रहेगा. अक्टूबर के पहले सप्ताह तक मानसून पूरी तरह से विदाई ले लेगा.
लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण मौसम
बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं लगातार बदलते मौसम ने चुनौतियां भी खड़ी की हैं. उमस और तापमान का उतार-चढ़ाव लोगों के लिए स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ा सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस मौसम में लोगों को खानपान और दिनचर्या का खास ध्यान रखना होगा.
बनारस में बुधवार की बारिश ने थोड़ी राहत जरूर दी, लेकिन आने वाले दिनों में उमस और गर्मी का असर और बढ़ेगा. किसानों को जहां इस बार की बारिश से फायदा कम नुकसान देखने को मिल रहा है.