
वाराणसी – गंगा जलमार्ग पर व्यापार और परिवहन को गति देने के लिए जल्द ही वाराणसी के रामनगर मल्टी मॉडल टर्मिनल में शिप रिपेयर और टर्मिनल सेंटर की शुरुआत होगी. सोमवार को केंद्रीय पोत परिवहन मंत्रालय के सचिव टी.के. रामचंद्रन ने यहां खड़े हाइड्रोजन चालित जलपोत का निरीक्षण किया और इसकी कार्यप्रणाली को जाना. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस सेंटर को शीघ्र शुरू करने की तैयारी तेज की जाए.

धरातल पर उतरेगी परियोजनाएं
सरकार की योजना है कि इस टर्मिनल से जुड़े लॉजिस्टिक और अन्य परियोजनाओं को भी जल्द धरातल पर उतारा जाए. इसके लिए प्रशासन और आईडब्ल्यूएआई (इनलैंड वाटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया) अधिकारियों को जमीन तलाशने के निर्देश दिए गए हैं.
सचिव ने बताया कि यहां हाइड्रोजन चालित जहाजों के संचालन के लिए जल्द ही फ्यूलिंग प्लेटफॉर्म स्थापित किया जाएगा, जिससे प्रदूषण नियंत्रण में मदद मिलेगी. साथ ही, हाइड्रोजन जहाज का लोड ट्रायल भी जल्द होगा.
इस दौरान सचिव टी.के. रामचंद्रन ने बाबतपुर स्थित आशा इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मरीन टेक्नोलॉजी का भी दौरा किया और संस्थान के शिक्षकों, कर्मचारियों और कैडेट्स से बातचीत की. उन्होंने पूर्वी उत्तर प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण सामुद्रिक शिक्षा और प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की.




