वाराणसीः एक हालिया अध्ययन में पाया गया है कि जरूरत से ज्यादा विटामिन सी की खुराक लेना शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है . विशेषज्ञों का कहना है कि प्रतिदिन 2000 मिलीग्राम से अधिक विटामिन सी लेने से किडनी में पथरी बनने का खतरा बढ़ जाता है .
रिसर्च में यह भी सामने आया है कि पुरुषों को सामान्य तौर पर रोज़ाना 90 मिलीग्राम और महिलाओं को 75 मिलीग्राम विटामिन सी की जरूरत होती है . वहीं, स्वास्थ्य लाभ के लिए कुछ लोग गोलियों या सप्लीमेंट्स के जरिए अत्यधिक मात्रा में विटामिन सी का सेवन कर लेते हैं, जो शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है .
जरूरत से अधिक सप्लीमेंट्स लेना है खतरनाक
डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि जरूरत से अधिक सप्लीमेंट्स लेना पाचन तंत्र और किडनी के लिए खतरनाक हो सकता है . बेहतर है कि विटामिन सी की पूर्ति प्राकृतिक स्रोतों जैसे फल और सब्जियों से की जाए, ताकि स्वास्थ्य सुरक्षित रह सके