वाराणसी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. छह साल से फरार चल रहे आरोपी धर्मेंद्र राजभर को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से हुई. पुलिस ने यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत अंजाम दी, जो फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष रूप से चलाया जा रहा है.
लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था आरोपी
धर्मेंद्र राजभर पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह बीते छह वर्षों से पुलिस की पकड़ से बाहर था . पुलिस टीम लगातार उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन हर बार वह चकमा देकर भाग निकलता था. आखिरकार खुफिया इनपुट के आधार पर पुलिस ने कैंट स्टेशन पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया .
पुलिस की सख्ती से अपराधियों में खौफ
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा . धर्मेंद्र की गिरफ्तारी से अन्य वांछित अपराधियों में खौफ पैदा हुआ है . पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है ताकि उससे जुड़े अन्य मामलों और संभावित नेटवर्क का खुलासा किया जा सके .