
वाराणसी - पूर्वांचल की सबसे बडी सप्तसागर दवा मंडी के स्थानांतरण को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस बीच दवा मंडी के व्यापारियों की एक बैठक आहूत की गई जिसमें उन्होंने बताया कि दवा मंडी के स्थानांतरण की खबर समाचार पत्रों से ज्ञात हुई. इस विषय पर सभी व्यापारियों ने आपस में चर्चा की और तथाकथित संगठन की इस मुद्दे पर जमकर आलोचना की क्योंकि तथाकथित संगठन ने बिना व्यापारियों की सहमति के वाराणसी महापौर को ज्ञापन दिया. बैठक मैं उपस्थित सभी व्यापारियों में एक स्वर में दवा मंडी के स्थानांतरण का घोर विरोध किया.
दवा मार्केट में किसी प्रकार की समस्या नहीं
व्यापारियों ने कहा की इस स्थानांतरण के विषय पर हर स्तर से विरोध और निंदा करेंगे, बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों ने कहा कि इस मार्केट से हम लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है और हम लोग पिछले 30 से 40 वर्ष से यहां पर बहुत ही चैन और सुकून से व्यापार करते चले आ रहे हैं. आपस में भाईचारे का माहौल हमेशा हम लोग के बीच बना हुआ है. हर चीज की सुविधा हमे यहा उपलब्ध है और हमलोग खुद को बहुत सुरक्षित महसूस करते हैं. इसलिए हम लोग किसी भी कीमत पर अन्य जगहों पर स्थानांतरित नहीं होंगे.
बैठक में बड़ी संख्या में व्यापारी रहे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से दिनेशचंद्र गुप्ता,योगेश सप्तऋषि, दीपू मारु ,सावन गुप्ता, नितेश श्रीवास्तव,संजीव गोयल, रवि गुप्ता जी,अनूप जायसवाल,शरद गुप्ता,प्रदीप अग्रवाल,ईशान केसरी,प्रशांत जायसवाल,अनिल बर्नवाल,मनीष श्रीवास्तव,संजय गुप्ता,अतुल जैन, विनोद यादव,दिनेश कुमार, त्रिलोकी,दिना केसरी,संजय गुप्ता,कौस्तुभ जैन,सोनू,अजय गुप्ता अशोक सिंह आदि सैकड़ो की संख्या मे व्यापारी उपस्थित रहे.




