
वाराणसी - आईआईटी, बीएचयू परिसर में सोमवार देर रात हुए सड़क हादसे में फॉर्मास्यूटिकल इंजीनियरिंग के पांचवें वर्ष के छात्र अभिषेक उपाध्याय की मौत हो गई. रात करीब 10:15 बजे धनराज गिरी छात्रावास के पास स्कूटी फिसलकर गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के वक्त अभिषेक हेलमेट नहीं पहने हुए थे, जिसके कारण सिर पर गहरी चोट पहुंची.
हादसे के दौरान उनके साथ मौजूद दोस्त को मामूली चोटें आईं. प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने तुरंत एंबुलेंस की मदद से अभिषेक को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजा, जहां उपचार के दौरान देर रात दम तोड दिया.
लंका इंस्पेक्टर राजकुमार के अनुसार अभिषेक सुंदरपुर निवासी थे और परिसर स्र्थित राजपुताना हॉस्टल में रहते थे. रात दोस्ते के साथ हैदराबाद गेट की ओर जा रहे थे कि तभी हादसा हो गया. दोस्त बताते हैं कि वे कॉलेज की अलग अलग गतिविधियों और छात्र संगठनों में बेहद सक्रिय थे. जल्द ही उनका कैंपस प्लेसमेंट भी होने वाला था, जिसे लेकर वे उत्साहित थे.
मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. हादसे की खबर से कैंपस में शोक की लहर दौड़ गई. IIT BHU प्रशासन और छात्रों ने सोशल मीडिया पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अभिषेक की असामयिक मृत्यु बेहद दुखद है. इतनी कम उम्र में सपनों से भरी जिंदगी का यूं खत्म हो जाना मन को झकझोर देता है. उनकी स्मृतियां हमेशा हमें बेहतर कार्य के लिए प्रेरित करेंगी.आईआईटी बीएचयू प्रशासन और छात्रों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से गहरी संवेदना जताई है. कहा कि अभिषेक उपाध्याय को कल रात एक दुर्घटना में खो दिया.




