लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने वर्ष 2026 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया की शुरूआत कर दी है. परिषद ने स्पष्ट कर दिया है कि रजिस्ट्रेशन कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर ही पूरे किए जाएं, अन्यथा छात्रों की परीक्षा संबंधी प्रक्रियाएं प्रभावित हो सकती हैं. इस बार सितंबर 2025 का महीना पूरी तरह से पंजीकरण कार्य के लिए निर्धारित किया गया है.
शुल्क जमा और अपलोड की अनिवार्यता
परिषद के दिशा-निर्देशों के अनुसार, विद्यालयों को 1 सितंबर तक अपने यहां अध्ययनरत छात्रों से प्राप्त शुल्क का एकमुश्त चालान कोषागार में जमा करना होगा. इसके बाद 6 सितंबर तक शुल्क से संबंधित सभी जानकारी परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी. यदि शुल्क संबंधी विवरण समय पर अपलोड नहीं किया गया तो छात्रों का पंजीकरण अधूरा माना जाएगा.
विद्यार्थियों का विवरण अपलोड करने की समय सीमा
विद्यालयों को 7 सितंबर से 12 सितंबर के बीच अपने सभी विद्यार्थियों की विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी .इसमें छात्र-छात्राओं का नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, पासपोर्ट साइज फोटो और अन्य जरूरी विवरण शामिल होंगे .परिषद ने साफ कर दिया है कि 12 सितंबर के बाद किसी भी नए छात्र का विवरण अपलोड नहीं किया जा सकेगा.
संशोधन की सुविधा भी उपलब्ध
यदि किसी विवरण में त्रुटि रह जाती है तो 12 से 20 सितंबर तक सुधार का मौका दिया जाएगा. हालांकि इस दौरान केवल पहले से पंजीकृत छात्रों के विवरण में ही बदलाव किया जा सकेगा। नए छात्रों का नाम इस अवधि में जोड़ा नहीं जा सकेगा.
अंतिम चरण : विवरण की प्रति जमा करनी होगी
सभी विद्यालयों को 30 सितंबर तक अपलोड की गई जानकारी की मुद्रित प्रति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय में जमा करनी होगी. इसके साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) कार्यालय में भी पंजीकृत छात्रों का पूरा विवरण प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा.
छात्रों और अभिभावकों से अपील
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम की स्पेलिंग, जन्मतिथि, लिंग, फोटो की गुणवत्ता— सावधानीपूर्वक जांचें .परिषद ने चेतावनी दी है कि छोटी-सी गलती भी आगे चलकर प्रवेश पत्र और अंकपत्र में गंभीर समस्या बन सकती है.
सबसे बड़ा शैक्षिक बोर्ड, सख्ती से पालन जरूरी
यूपी बोर्ड देश का सबसे बड़ा शैक्षिक बोर्ड माना जाता है, जहां हर साल हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं में लाखों विद्यार्थी शामिल होते हैं. ऐसे में पंजीकरण प्रक्रिया का समय पर और पारदर्शी तरीके से पूरा होना बेहद जरूरी है. इस बार परिषद ने संकेत दिया है कि निर्धारित समय सीमा का सख्ती से पालन कराया जाएगा ताकि परीक्षा की तैयारियों में कोई बाधा न आए.